21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी को क्यों नहीं दिया सुपर ओवर में मौका? कप्तान जितेश शर्मा ने खुद राज से उठाया पर्दा

IND A vs BAN A Semi Final: एशिया कप रइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए ने जीता मुकाबला. सुपर ओवर के इस मैच में भारत के फैसले ने सभी को चौंकाया. कप्तान जितेश शर्मा ने वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में नहीं दिया मौका. बताई यह वजह.

IND A vs BAN A Semi Final: दोहा में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars) के रोमांचक सेमीफाइनल में इंडिया ए टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई. 40 ओवर में मुकाबला बराबरी पर रहा, लेकिन सुपर ओवर में भारत एक भी रन नहीं बना सका. बांग्लादेश ए ने सिर्फ एक रन का लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. इस हार में सबसे ज्यादा चर्चा रही कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के उस फैसले की, जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को सुपर ओवर में नहीं भेजा. इस निर्णय ने मैच का रुख ही बदल दिया और भारत की मजबूत प्रदर्शन करने वाली टीम बाहर हो गई.

सुपर ओवर में नहीं खुला भारत का खाता

मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में इंडिया A की शुरुआत बेहद खराब रही. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रिपॉन मोंडल ने पहले ही गेंद पर जितेश शर्मा को आउट कर दिया. इसके बाद उम्मीद थी कि भारत वैभव सूर्यवंशी जैसे बड़े हिटर को भेजेगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फिर हैरान कर देने वाला फैसला लिया और अशुतोष शर्मा को आगे भेज दिया. अशुतोष भी बिना खाता खोले आउट हो गए और दो गेंदों में भारत के दोनों विकेट गिर गए. टीम एक भी रन नहीं बना सकी और मैच हाथ से निकल गया.

वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर से बाहर क्यों रखा गया?

मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंद पर 38 रन बनाकर अपनी धमाकेदार फॉर्म दिखा दी थी. पूरे टूर्नामेंट में भी वे भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे, जिन्होंने चार मैचों में 239 रन बनाए. इसके बावजूद सुपर ओवर में उन्हें बाहर रखना फैसला भारी पड़ा. कप्तान जितेश ने मैच के बाद बताया कि टीम की रणनीति के मुताबिक पावरप्ले में वैभव और प्रियांश अच्छे माने जाते हैं, जबकि डेथ ओवर में अशुतोष और रमनदीप को बेहतर माना गया. इसी सोच के आधार पर उन्होंने सुपर ओवर के बल्लेबाज चुने. लेकिन यह फैसला मैदान पर उल्टा पड़ गया और भारत को नुकसान उठाना पड़ा.

जितेश शर्मा ने ली हार की जिम्मेदारी

कप्तान जितेश शर्मा ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें मैच खत्म करना चाहिए था. जितेश ने 23 गेंद पर 33 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर आउट हो गए. उन्होंने माना कि टीम के युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं और ऐसी परिस्थितियां आगे उनके लिए मददगार साबित होंगी. जितेश ने कहा कि ये खिलाड़ी आगे जाकर इंडिया को बड़ा खिताब भी जिता सकते हैं, बस उन्हें अनुभव की जरूरत है.

आखिरी ओवर्स में गेंदबाजों का कमजोर प्रदर्शन

भारत की गेंदबाजी भी इस मुकाबले में कमजोर नजर आई. आखिरी तीन ओवरों में टीम ने 61 रन दे दिए, जिससे बांग्लादेश 194 रन तक पहुंच गया. डेथ ओवर्स में यह ढिलाई भारत को काफी भारी पड़ी. बल्लेबाजी में भी मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और लगातार विकेट गिरने से टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में आ गई. अगर गेंदबाज आखिरी ओवरों में थोड़ा नियंत्रण दिखाते, तो मैच सुपर ओवर तक जाता ही नहीं.

फाइनल में बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान

इंडिया ए का इस टूर्नामेंट में सफर काफी अच्छा रहा. टीम ने अपने शुरुआती मैच में यूएई को 148 रन से हराया था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी की 144 रन की पारी सबसे बड़ा आकर्षण रही. ओमान के खिलाफ भी टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत की लय तोड़ दी और रोमांचक जीत हासिल की. अब फाइनल में रविवार को बांग्लादेश ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया.

ये भी पढ़ें-

सुपर ओवर का रोमांच, बांग्लादेश ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के फाइनल में बनाई जगह, इंडिया ए बाहर

IND vs SA 2nd Test: गुवहाटी में भारत की पहले गेंदबाजी, टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किए बदलाव, इस भारतीय को मिला मौका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel