18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी को ओपन चैलेंज, मलेशियाई कप्तान ने कहा – हम उसे फंसा लेंगे

U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा रहे हैं. यूएई के खिलाफ 95 गेंद पर 171 रन बनाने वाले इस भारतीय सनसनी को आगामी मुकाबले से पहले मलेशियाई कप्तान डीज पात्रो ने खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अपने अनुभवी गेंदबाज सूर्यवंशी को अपनी जाल में फंसा लेंगे. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यवंशी को मलेशिया कैसे रोकती है, जिसकी संभावना कम ही है.

U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर में जमकर रन बनाए हैं और इस साल वे हर तरफ छाए हुए हैं. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपनी पहचान बनाई और अब युवा क्रिकेट खेलों में इंटरनेशनल गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 95 गेंदों में 171 रन बनाकर युवा वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (14 छक्के) लगाने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और सिर्फ पांच रन ही बना पाए. अब उन्हें अगले मुकाबले से पहले मलेशिया की टीम ने ललकारा है. U19 Asia Cup Vaibhav Suryavanshi gets open challenge Malaysian captain says We trap him

मलेशिया के अनुभवी गेंदबाज रोकेंगे सूर्यवंशी को

युवा खिलाड़ी सूर्यवंशी अब पाकिस्तान के खिलाफ हुई गलती को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगा, क्योंकि भारत अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में मलेशिया का सामना करने के लिए तैयार है. मैच से पहले, मलेशिया के कप्तान डीज पात्रो ने अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे एक सुनियोजित योजना के साथ मैदान में उतरेंगे और सूर्यवंशी को बेकाबू नहीं होने देंगे. पात्रो को भरोसा है कि उनके गेंदबाज सूर्यवंशी को अपनी जाल में फंसा लेंगे. आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाने के बाद से, सूर्यवंशी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव प्राप्त किया और यह युवा खिलाड़ी अक्सर जीत हासिल करने में सफल रहा है.

सूर्यवंशी को रोकने के लिए बनाई रणनीति

हालांकि, मलेशियाई कप्तान पात्रो का मानना ​​है कि उनकी टीम सूर्यवंशी को नियंत्रण में रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगी. उन्होंने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी एक उभरते सितारे हैं, लेकिन हमने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का इस्तेमाल करके उन्हें फंसाने की रणनीति बनाई है. हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं और हमारे गेंदबाजों को उन्हें रोकने के लिए फील्डिंग सेट करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा उन्होंने आगे कहा कि हमने इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए काफी गहन प्रशिक्षण किया है. यहां खेलना हमारे लिए बहुत मायने रखता है.

अंडर-19 एशिया कप में भारत का जलवा

आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप में शानदार शुरुआत करते हुए यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीते है. टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब देखना यह है कि भारतीय टीम के सामने कौन सी टीम आएगी. पहले दो मैचों में भारत की बड़ी जीत के बावजूद, मलेशिया के कप्तान को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उनका कहना है कि वे बड़े मैच के दिन प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस साल मैंने मलेशिया अंडर-16 टीम की कप्तानी की और अब अंडर-19 टीम का नेतृत्व कर रहा हूं. मैं अपने माता-पिता के बिना यह सब नहीं कर पाता. मेरी मां पिछले 10 सालों से मुझे हर दिन ट्रेनिंग के लिए ले जाती रही हैं. मैं मैदान पर डेविड वॉर्नर की आक्रामकता की प्रशंसा करता हूं. वह मेरे आदर्श हैं और मैंने उन्हें सम्मान देने के लिए जर्सी नंबर 31 को चुना है.’

ये भी पढ़ें…

IND U19 vs PAK U19: इंडियन खिलाड़ियों ने फिर अपनाई नो हैंडशेक नीति, ताकते रह गए पाकिस्तानी

अच्छा लग रहा है, लेकिन…, Google पर विराट कोहली को पछाड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी की प्रतिक्रिया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel