21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपर ओवर और ड्रामा… कुछ इस तरह मिला Asia Cup Rising Stars 2025 का विजेता, बांग्लादेश की मेहनत पर फिरा पानी

Asia Cup Rising Stars 2025: राइजिंग एशिया कप 2025 का फाइनल सुपर ओवर तक पहुंचा जहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 रन का लक्ष्य चेज कर खिताब जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले 125 रन बनाए थे और बांग्लादेश भी उतने ही रन बना सका. सुपर ओवर में बांग्लादेश 6 रन ही बना पाया और पाकिस्तान ने 4 गेंद में जीत दर्ज की.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) का फाइनल आखिरी गेंद से लेकर सुपर ओवर तक रोमांच से भरा रहा. पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए (PAK A vs BAN A) की युवा टीमें पूरे मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 125 रन ही बना सका, लेकिन जवाब में बांग्लादेश भी उतने ही रन बना पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया. निर्णायक ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बेहतर संयम दिखाते हुए 7 रन का छोटा लक्ष्य 4 गेंद में पूरा कर लिया. जीत के साथ पाकिस्तान ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. (Pakistan Shaheen Won Asia Cup Rising Stars 2025).

पाकिस्तान की पारी की धीमी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 2 रन के भीतर ही उनके दो विकेट गिर गए और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. शीर्ष क्रम बड़ी पारी नहीं खेल सका और 10.4 ओवर में आधी टीम सिर्फ 64 रन पर पवेलियन लौट गई. ऐसे मुश्किल समय में माज सदाकत और अराफात मिन्हास ने कुछ अहम रन जोड़े लेकिन बड़े स्कोर की उम्मीद टूटती दिखी.

शाद मसूद की ताबड़तोड़ पारी

मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद पाकिस्तान को शाद मसूद (Shad Masood) ने संभाला. उन्होंने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. उनके स्ट्रोक्स ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अंत में शाहिद अजीज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए तेज साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान 125 रन तक पहुंच सका. हालांकि बांग्लादेश के रिपन मोंडोल (Ripon Mondol) ने 19वें ओवर में 3 विकेट झटककर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया.

बांग्लादेश की लड़खड़ाती शुरुआत

126 रन के आसान लक्ष्य के बावजूद फाइनल का दबाव बांग्लादेश पर साफ दिखा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बेहद सटीक लाइन पर बॉलिंग की और 53 रन के भीतर ही बांग्लादेश ए के 7 विकेट गिरा दिए. टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा और मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में जाता दिख रहा था. लेकिन इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार जज्बा दिखाया.

 लोअर ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन

रकीबुल हसन ने 24 रन बनाकर शुरुआत की, फिर एस.एम. महरूब और उसके बाद अब्दुल गफ्फार सकलैन और रिपन मोंडोल ने मिलकर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया. 19वें ओवर में सकलैन और मोंडोल ने 20 रन ठोककर मैच को पूरी तरह पलट दिया. आखिरी गेंद पर लेग-बाई लेकर बांग्लादेश ने स्कोर 125 पर बराबर किया और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. यह लगातार दूसरा मैच था जहां बांग्लादेश ए सुपर ओवर तक पहुंचा था.

सुपर ओवर में पाकिस्तान की जीत

निर्णायक ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश सिर्फ 6 रन ही बना सका. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने यॉर्कर और धीमी गेंदों का सही इस्तेमाल किया. जवाब में पाकिस्तान ए के शाद मसूद और माज सदाकत मैदान पर उतरे. दोनों ने बिना घबराए स्ट्राइक रोटेट की और 4 गेंद में ही 7 रन का लक्ष्य हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह पाकिस्तान का तीसरा राइजिंग एशिया कप खिताब है. इससे पहले वह 2019 और 2023 में भी चैंपियन रहा था.

ये भी पढ़ें-

कोलंबो में लहराया भारत का परचम, टीम इंडिया ने पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता

टी20I सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, हेल्थ अपडेट में बड़ा खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel