Blind Women t20 World Cup: भारत ने पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो में एकतरफा फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराया. पहले क्षेत्ररक्षण चुनने के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन में गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 20 ओवरों में 114/5 पर समेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि कोई और खतरा न रहे. सलामी बल्लेबाज फुला सरेन ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए.
एक भी मुकाबला नहीं हारा भारत
फला सरेन की पारी की बदौलत भारत ने 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि पूरी टीम ने खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत की. दीपिका टीसी ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘हमें बहुत गर्व है और यह एक बड़ी जीत है. हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की. यह एक बहुत मजबूत टीम है और दूसरी टीमें हमारे साथ खेलने से डरती हैं. हम पुरुष टीम के साथ खेलने के लिए भी तैयार हैं.’ ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में, भारत ने असाधारण प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहकर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल में भारत की नेपाल पर एकतरफा जीत
भारत ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, भारत ने 57 रनों से जीत दर्ज की, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही. भारत ने पाकिस्तान की चुनौती को पार करते हुए 136 रनों का लक्ष्य केवल 10.2 ओवर में हासिल कर लिया. सेमीफाइनल में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया और नेपाल पर एकतरफा जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारत की गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी.
छह देश की टीमें टूर्नामेंट में शामिल
भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की छह टीमों वाला यह टी20 टूर्नामेंट 11 नवंबर को दिल्ली में शुरू हुआ. बेंगलुरु में कुछ मैचों के बाद, नॉकआउट मैचों का आयोजन स्थल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया गया. 16 सदस्यीय भारतीय टीम में नौ राज्यों – कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, असम और बिहार की खिलाड़ी शामिल थीं. भारतीय टीम की कप्तान दीपिका टीसी हैं, जो कर्नाटक की रहने वाली हैं और एक दुर्घटना में बचपन में ही अपनी आंखों की रोशनी खो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें…
India ODI Squad Announced: रोहित शर्मा-विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी, ये खिलाड़ी बना कप्ता
Watch: अपने ही गेंदबाज की धज्जियां उड़ा रहे हैं MS Dhoni, Video हुआ वायरल

