21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Rising Stars 2025: सुपर 4 में भारत के मुकाबले कब और कहां देखें, बढ़ा सेमीफाइनल का रोमांच

Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स अब सेमीफाइनल चरण में पहुंच चुका है. भारत 21 नवंबर को दोपहर तीन बजे बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा. टीवी पर मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और मोबाइल पर SonyLIV ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकेगा. जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत का बड़ा मुकाबला.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. लीग स्टेज के संघर्ष के बाद आखिरकार चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि कौन सी दो टीमें 21 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. खासकर भारतीय फैंस के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि भारत अपना सेमीफाइनल मैच कब, कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं. (When And Where to Watch India vs Bangladesh Semi Final).

सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लीग राउंड के खत्म होने के बाद सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका व बांग्लादेश ने भी अपनी-अपनी जगह पक्की की है. अब 21 नवंबर, शुक्रवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जिस टीम को लगातार दो मैचों में जीत मिल जाएगी, वह इस खिताब की नई चैंपियन कहलाएगी. पहला सेमीफाइनल भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) और दूसरा पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच होगा. ये दोनों मुकाबले एक ही दिन होने के कारण क्रिकेट फैंस के लिए शुक्रवार बेहद खास रहने वाला है.

पहला सेमीफाइनल IND vs BAN का होगा

भारतीय ए टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दोपहर 3 बजे (IST) से खेलेगी. मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी दोपहर 2:30 बजे टॉस होगा. टीम की कमान जितेश शर्मा संभाल रहे हैं और अब देखना होगा कि ये युवा खिलाड़ी अपनी जीत की लय को जारी रख पाते हैं या नहीं.

इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल रात 8 बजे (IST) से खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. यानि फैंस को सुबह से रात तक लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और देर रात तक फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीमों के नाम साफ हो जाएंगे.

टीवी पर कहां देखें भारत का मैच लाइव?

अगर आप भारत बनाम बांग्लादेश का मैच अपने टीवी पर देखना चाहते हैं, तो आपको चैनल खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एशिया कप राइजिंग स्टार्स को प्रसारण करने का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. Sony Sports 5 / Sony Sports 3 जैसे चैनलों पर मैच का सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा. घर बैठे एचडी क्वालिटी में मैच देखने के लिए दर्शकों को अपने डीटीएच पर सोनी स्पोर्ट्स चैनल पैक एक्टिव रखना होगा. यह जानकारी खासकर उन दर्शकों के लिए जरूरी है जो सही चैनल नंबर के चक्कर में रहते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पूरे टूर्नामेंट की लाइव कवरेज कर रहा है.

IND vs BAN मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?

टीवी के अलावा यदि आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट पर मैच देखना चाहते हैं, तो स्ट्रीमिंग का विकल्प भी उतना ही आसान है. एशिया कप राइजिंग स्टार्स की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर उपलब्ध है. ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. मैच देखने के लिए SonyLIV का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है. सब्सक्रिप्शन की कीमतें और प्लान ऐप में उपलब्ध हैं, जिन्हें दर्शक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. मोबाइल स्ट्रीमिंग की मदद से फैंस ऑफिस, बाहर या यात्रा करते हुए भी भारत के मैच का रोमांच महसूस कर पाएंगे.

क्या फिर देखने को मिलेगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

क्रिकेट प्रेमियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे? इसका जवाब सेमीफाइनल के परिणाम पर निर्भर करता है. अगर भारत बांग्लादेश को हराता है और पाकिस्तान श्रीलंका को मात देता है, तो फाइनल में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट जगत की सबसे रोमांचक टक्कर पेश करेंगे. हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं.

कुल मिलाकर दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बेहद दिलचस्प होने वाले हैं और फैंस के लिए इन मैचों को लाइव देखने के विकल्प टीवी और मोबाइल पूरी तरह उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: रांची वनडे में 1 माह के बच्चे का भी लगेगा टिकट, 25 नवंबर से होगी ऑफलाइन बिक्री

Ashes 2025: AUS vs ENG मुकाबले कब, कहां और कैसे देखें, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

IND vs SA 2nd Test: कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel