21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND A vs BAN A सेमीफाइनल का वो पल जहां भारत को मिली हार, Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप

IND A vs BAN A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमें 20 ओवर में 194 रन बनाकर बराबरी पर रहीं. मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला जिसमें भारत ए एक भी रन नहीं बना सकी और बांग्लादेश ए ने वाइड गेंद पर जीत हासिल की.

IND A vs BAN A: दोहा में खेले गए रोमांचक पहले सेमीफाइनल में भारत ए और बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक संघर्ष से भरा रहा. दोनों टीमों ने 20 ओवर में 194 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद नतीजे का फैसला सुपर ओवर से किया गया जहां भारत ए की बल्लेबाजी पूरी तरह दबाव में टूट गई और टीम एक भी रन नहीं बना पाई. वहीं बांग्लादेश ए ने मिले आसान लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. यह मैच युवा खिलाड़ियों के जोश, अटैकिंग क्रिकेट और आखिरी क्षणों के तनाव से भरा हुआ रहा.

हबीबुर रहमान और मेहरोब का दमदार योगदान

टॉस जीतकर मैदान में पहले उतरी बांग्लादेश ए की शुरुआत काफी तेज रही. ओपनर हबीबुर रहमान ने भारतीय गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया. उन्होंने 46 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में स्ट्राइक रेट 141 के करीब रहा. बीच के ओवरों में भारत ए ने थोड़ी वापसी की लेकिन 6वें नंबर पर आए एस एम मेहरोब ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 48 रन जड़ दिए. उनकी तेज पारी ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 194 रन जैसे मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत ए के गेंदबाजों ने कई मौके बनाए लेकिन बड़ी साझेदारी रोक नहीं पाए.

भारत ए की दमदार शुरुआत

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की टीम ने भी आक्रामक शुरुआत की. प्रियांश आर्य ने तेजी से खेलते हुए 23 गेंद में 44 रन बनाए और टीम को तेज रफ्तार शुरुआत दिलाई. वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंद में 38 रन जोड़कर पावरप्ले को मज़बूत बनाया. मध्यक्रम में कप्तान जितेश शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया. नेहल वढेरा ने नाबाद 32 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर तक पहुंचाया. हालांकि जीत से बस एक रन दूर रहते हुए भारत ए 194 रन पर ही रुक गई और मैच रोमांचक ड्रॉ पर खत्म हो गया.

सुपर ओवर में भारतीय बल्लेबाजी का बुरा हाल

मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद सुपर ओवर में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह ओपनिंग करने आए. लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज रिपन मोंडोल ने पहली ही गेंद पर जितेश को बोल्ड कर भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. इसके बाद आशुतोष शर्मा भी पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. भारत पूरी तरह लड़खड़ा गया और सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सका. इस खराब शुरुआत ने मैच भारत ए की पकड़ से छीन लिया.

जीत के लिए सिर्फ 1 रन

बांग्लादेश ए को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था. यासिर अली और जिशान आलम क्रीज पर आए. भारत की तरफ से सुयश शर्मा ने गेंद संभाली. पहली ही गेंद पर यासिर अली कैच आउट हो गए और भारत ने थोड़ी उम्मीद जगाई. लेकिन अगली ही गेंद वाइड हो गई. इसी वाइड के साथ बांग्लादेश ने मैच और फाइनल दोनों अपने नाम कर लिया.

भारत ए का अभियान खत्म

भारत ए ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में टीम दबाव झेल नहीं पाई. खासकर सुपर ओवर में बल्लेबाजी ने निराश किया. दूसरी ओर बांग्लादेश ए ने दोनों विभागों में बेहतर क्रिकेट खेलते हुए फाइनल में जगह बना ली. इस रोमांचक मुकाबले ने युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक बार फिर सामने रखा है. भारत ए के लिए यह हार सीख देने वाली रही जबकि बांग्लादेश ए अब खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel