19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Ravindra Jadeja: 37 साल के हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, क्रिकेट में आज भी चमक बरकरार

Happy Birthday Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 37 साल के हो गए. 2009 में डेब्यू करने वाले जडेजा ने टेस्ट, वनडे, टी20 और IPL में अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से भारत को कई जीत दिलाई हैं. वे आधुनिक दौर के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माने जाते हैं.

Happy Birthday Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में शामिल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 37 साल के हो गए. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका खेल उतना ही दमदार है जितना शुरुआत में था. जडेजा ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक वे अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और तगड़ी फील्डिंग से भारत के लिए मैच बदलने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप से लेकर IPL और फिर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट तक उनका सफर लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचता रहा है. (Ravindra Jadeja Cricket Career)

Happy Birthday Ravindra Jadeja: अंडर 19 वर्ल्ड कप से मिली पहचान

रवींद्र जडेजा ने पहली बार देशभर का ध्यान 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में खींचा था. वे टूर्नामेंट में भारत के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्होंने 10 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद वे IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. कप्तान शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया था और जडेजा ने अपने आक्रामक अंदाज से इस नाम को सही भी साबित किया.

Happy Birthday Ravindra Jadeja: टेस्ट क्रिकेट में बनाए अनोखे कीर्तिमान

टेस्ट क्रिकेट जडेजा की असली पहचान बना. उन्होंने 89 टेस्ट में 4095 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गेंदबाजी में 348 विकेट भी अपने नाम किए हैं. छह शतक और 27 अर्धशतक बनाने वाले जडेजा का औसत 38 से ज्यादा रहा है. घरेलू पिचों पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा जहां उन्होंने 256 विकेट झटके हैं. जडेजा 15 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट ले चुके हैं. आने वाले समय में वे 5000 रन और 400 विकेट पूरे कर सकते हैं जो उन्हें दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों की सूची में और ऊपर ले जाएगा.

Happy Birthday Ravindra Jadeja: वनडे में भी रहे बड़े मैच विनर

वनडे में भी जडेजा टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होंने अब तक 206 वनडे में 2862 रन बनाए हैं और 231 विकेट लिए हैं. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 12 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में भी उनकी भूमिका अहम रही.

Happy Birthday Ravindra Jadeja: T20 वर्ल्ड कप जीत का सपना पूरा

टी20 इंटरनेशनल में जडेजा ने 74 मैच में 515 रन और 54 विकेट लिए हैं. पिछले साल उनका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ. यह उनके टी20 करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट भी रहा. गेंद और बैट दोनों से उनके योगदान ने भारत को ट्रॉफी दिलाने में मदद की.

Happy Birthday Ravindra Jadeja: IPL का चमकता चेहरा

IPL में जडेजा का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. वे चार बार IPL खिताब जीत चुके हैं जिनमें से तीन CSK के साथ आए. उन्होंने 254 मैच में 3260 रन और 170 विकेट लिए हैं. खास बात यह कि वे डेथ ओवरों में रन रोकने और महत्वपूर्ण विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. इन कारणों से वे IPL के पहले बैलट हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

Ravi Shastri Podcast With Prabhat Khabar
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

Video: ये कैसे संभव है! IND vs SA मैच में जडेजा की गेंद पर चित हुए मार्करम, उड़ गए स्टंप

रवींद्र जडेजा ने WTC में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel