22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह मेरे लिए घर जैसा…, राजस्थान रॉयल्स में वापसी के बाद रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात

Ravindra Jadeja return to Rajasthan Royals: आईपीएल के बड़े ट्रेड में रविंद्र जडेजा दोबारा राजस्थान रॉयल्स से जुड़े, जबकि संजू सैमसन अब CSK के लिए खेलेंगे. सैम करन भी RR पहुंचे हैं. जडेजा ने कहा कि RR उनके करियर की शुरुआत और पहली जीत की जगह है. संगकारा ने इस बदलाव को टीम के लिए नई ताकत बताया.

Ravindra Jadeja return to Rajasthan Royals: आईपीएल के इतिहास में हुए सबसे बड़े ट्रेडों में से एक में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोबारा राजस्थान रॉयल्स (RR) लौट आए हैं, जबकि लंबे समय से RR का चेहरा रहे संजू सैमसन अब अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलेंगे. इस ट्रेड में सैम करन भी CSK से RR पहुंचे हैं. जडेजा ने अपनी वापसी को बेहद भावुक और खास बताते हुए कहा कि राजस्थान ही वह टीम है जिसने उनके करियर को पहली उड़ान दी थी.

राजस्थान ने मुझे पहला मौका दिया

रविंद्र जडेजा ने RR में वापसी पर कहा कि यह सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि उनके लिए घर जैसा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके करियर का पहला बड़ा प्लेटफॉर्म दिया और 2008 में पहली बार विजेता बनने का अनुभव भी इसी टीम के साथ मिला. जडेजा ने बताया कि वह इस वर्तमान टीम के साथ फिर से ट्रॉफी जीतने की उम्मीद रखते हैं. शुरुआती दो सीज़न में उन्होंने 27 मैच खेलकर 430 रन बनाए और 6 विकेट लिए थे, जिससे उनकी क्षमता दुनिया के सामने आई.

जडेजा की वापसी टीम को नई ताकत देगी

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने जडेजा और करन के आने को टीम के लिए बहुत बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि जडेजा का अनुभव, शांत स्वभाव और हर विभाग में असर डालने की क्षमता टीम को मजबूत बनाएगी. संगकारा ने साथ ही कहा कि सैम करन भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में बेहतर खेल दिखाते हैं और टीम को गहराई और संतुलन देते हैं.

संजू सैमसन अब CSK के लिए खेलेंगे

इस ट्रेड का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा था– RR के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और कप्तान रहे संजू सैमसन का CSK जाना. सैमसन को CSK ने उनके मौजूदा 18 करोड़ रुपये के मूल्य पर शामिल किया है. वह 11 सीजन तक राजस्थान के लिए खेल चुके हैं और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4,219 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. 2022 में उनकी कप्तानी में RR ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि 2025 में चोट के कारण वह पूरे सीज़न नहीं खेल पाए और टीम का प्रदर्शन भी गिर गया.

CSK में जडेजा का सफर खत्म

जडेजा ने CSK के लिए एक बेहतरीन करियर बिताया. वे CSK के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के साथ-साथ टीम के शीर्ष रन-स्कोरर भी रहे. उन्होंने 152 विकेट और 2,354 रन बनाए. 2023 के फाइनल में उनकी आखिरी ओवर वाली पारी ने CSK को खिताब जिताया था. CSK के साथ उन्होंने 2018, 2021 और 2023 में तीन IPL खिताब जीते. अब वह फिर से RR में लौटकर अपनी शुरुआत का सफर एक बार फिर नया रूप दे रहे हैं.

सैम करन से RR को मिलेगी नई मजबूती

RR में शामिल हुए सैम करन टीम को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे. करन ने अब तक 64 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 997 रन बनाए और 59 विकेट लिए हैं. उनकी उपयोगिता पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक रहती है और वह कई बार मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. पिछले सीजन में CSK के लिए उन्होंने 88 रन की यादगार पारी खेली थी.

ट्रेड के बाद खिलाड़ियों की नई कीमतें

ट्रेड के बाद खिलाड़ियों की फीस में भी बदलाव देखने को मिला.

  • जडेजा की कीमत 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ की गई है.
  • सैमसन अपनी 18 करोड़ वाली फीस पर ही CSK जाएंगे.
  • सैम करन 2.4 करोड़ के मौजूदा आंकड़े पर RR आए हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Trade: आईपीएल में सबसे बड़ा ट्रेड, संजू सैमसन CSK पहुंचे, जडेजा-करन RR में शामिल

IPL 2026 Trade: LSG ने खेला बड़ा दांव, मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर टीम में शामिल, मयंक मुंबई लौटे

IND vs SA: ऋषभ ने रचा इतिहास, सहवाग को पछाड़ भारत के लिए पंत बने सिक्सर किंग

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel