IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारी तेज होने लगी है और मिनी-नीलामी से पहले टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं. मुंबई इंडियंस (MI), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से तीन बड़े ट्रेड आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अब LSG की जर्सी में नजर आएंगे, जबकि लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) एक बार फिर मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं.
अर्जुन तेंदुलकर का MI से LSG तक सफर
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने पहली बार 2021 के मिनी-ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2022 में MI ने उन्हें फिर से 30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने 2023 में IPL डेब्यू किया और 4 मैचों में 3 विकेट हासिल किए. 2024 और 2025 दोनों सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. 2025 के मेगा-ऑक्शन में भी वे पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन MI ने बाद में उन्हें फिर 30 लाख रुपये में खरीद लिया था. अब MI ने उन्हें रिलीज करते हुए LSG को ट्रेड कर दिया है. यह उनके करियर के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है, क्योंकि लखनऊ को एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत थी.
LSG को मिले अनुभवी मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करते हुए भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से ट्रेड किया है. शमी SRH के लिए 2025 में 10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदे गए थे और अब LSG ने उन्हें उसी मौजूदा राशि पर अपनी टीम में शामिल किया है.
शमी का IPL अनुभव बेहद समृद्ध है. उन्होंने 119 मैच में 133 विकेट लिए हैं. शमी का औसत 28.18 और बेस्ट 11 रन देकर 4 विकेट है. 2023 में वह पर्पल कैप विजेता भी रहे थे. हालांकि 2025 सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा और वे सिर्फ 6 विकेट ले सके. 2024 में चोट के कारण खेलने का मौका नहीं मिला था. LSG में शामिल होने से उनके लिए वापसी का एक नया मंच तैयार हुआ है, खासकर तब जब वे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
मयंक मारकंडे की MI में घर वापसी
लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को KKR ने 2025 में 30 लाख रुपये में खरीदा था. अब MI ने उन्हें ट्रेड कर अपने पुराने खिलाड़ी को वापस बुला लिया है. मारकंडे ने IPL में अब तक 37 मैच खेले हैं और 37 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सबसे सफल सीजन 2018 रहा, जब वे MI के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लेकर चर्चा में आए थे. मारकंडे 2019 में MI के साथ IPL खिताब भी जीत चुके हैं. KKR से MI की वापसी उनके करियर के लिए एक सकारात्मक मोड़ माना जा रहा है.
MI ने क्यों छोड़ा अर्जुन और बुलाया मारकंडे?
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को काफी समय तक मौका देने की कोशिश की, मगर टीम की तेज गेंदबाजी में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ और दीपक चहर जैसे अन्य कई विकल्प मौजूद थे. इसके उलट, MI की स्पिन विभाग को मजबूती की जरूरत महसूस की जा रही थी. मारकंडे जैसे भारतीय लेग स्पिनर का अनुभव और MI के साथ उनकी पुरानी तालमेल को देखते हुए टीम ने उन्हें दोबारा लेने का फैसला किया.
LSG की गेंदबाजी होगी मजबूत
LSG के पास पहले ही मार्क वुड, अवेश खान और मोहसिन खान जैसे तेज गेंदबाज हैं. अब मोहम्मद शमी की एंट्री के बाद टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. शमी का नया गेंद से स्विंग और डेथ ओवरों का अनुभव टीम को बड़ा फायदा दे सकता है. अर्जुन तेंदुलकर के रूप में टीम ने एक युवा विकल्प भी जोड़ लिया है, जो भविष्य में उपयोगी साबित हो सकते हैं.
IPL 2026 में नई शुरुआत, नए संयोजन
IPL 2026 मिनी-नीलामी से पहले हुए ये ट्रेड टूर्नामेंट की दिशा बदल सकते हैं. LSG ने अपनी तेज गेंदबाजी को दोहरी ताकत दी है एक तरफ अनुभवी शमी, दूसरी तरफ युवा अर्जुन. MI ने अपनी स्पिन आक्रमण को मजबूत किया है. KKR ने भी एक ट्रेड के बाद अपनी रणनीति को नया रूप दिया है. अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि ये खिलाड़ी अपनी नई टीमों के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं और IPL 2026 में किसका सिक्का चलता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026 Trade: आईपीएल में सबसे बड़ा ट्रेड, संजू सैमसन CSK पहुंचे, जडेजा-करन RR में शामिल
IPL 2026: नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड, राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज
IND vs SA Test: सिर्फ तीन गेंदों के बाद क्यों मैदान से बाहर गए कप्तान गिल? बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

