ePaper

IND vs SA Test: सिर्फ तीन गेंदों के बाद क्यों मैदान से बाहर गए कप्तान गिल? बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

15 Nov, 2025 12:53 pm
विज्ञापन
IND vs SA: Shubman Gill Neck Strain

गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद गर्दन में खिंचाव आने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. स्लॉग स्वीप खेलते समय उन्हें अचानक दर्द महसूस हुआ और फिजियो की सलाह पर मैदान छोड़ना पड़ा. बीसीसीआई ने चोट की गंभीरता पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

विज्ञापन

IND vs SA Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद गर्दन में खिंचाव की शिकायत पर मैदान छोड़ना पड़ा. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बल्लेबाजी में उतरे गिल ने साइमन हार्मर (Simon Harmer) की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर स्लॉग स्वीप खेलकर चौका मारा, लेकिन उसी समय उनकी गर्दन में अचानक जकड़न महसूस हुई. फिजियो मैदान पर तुरंत पहुंचे, लेकिन गंभीरता को देखते हुए उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. अभी तक BCCI ने उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

चोट की प्रकृति और तुरंत प्रतिक्रिया

यह घटना दूसरे दिन के सुबह सत्र में 35वें ओवर के बाद हुई. गिल ने पहली दो गेंदों का सामना शांतिपूर्वक किया, लेकिन तीसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में उनकी गर्दन में खिंचाव आया. उस समय फिजियो तुरंत मैदान पर दौड़े और गिल को सावधानी से बाहर ले जाया गया ताकि आगे की परेशानी से बचा जा सके.

टीम इंडिया की रणनीति में झटका

गिल के रिटायर हर्ट होने के बाद भारतीय टीम को तुरंत अपना बैटिंग संतुलन दोबारा बनाना पड़ा. उनके बाहर जाने का मतलब था कि टीम अब बिना मुख्य कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज के अगली पारियों में असर महसूस कर सकती है. उनकी अनुपस्थिति से टीम प्रबंधन और अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया है, खासकर टेस्ट सीरीज के बाकी हिस्सों में.

चोट की गंभीरता को लेकर अनिश्चितता

फिलहाल गिल की चोट की सटीक गंभीरता स्पष्ट नहीं हुई है. बीसीसीआई ने अभी तक कोई मेडिकल अपडेट जारी नहीं किया है, जिससे यह सवाल बने हुए हैं कि गिल कितनी जल्दी फिट हो पाएंगे और क्या वे अगले मैचों में वापसी कर सकते हैं. इस अनिश्चितता ने टीम और फैंस दोनों के बीच चिंता बढ़ा दी है.

फैंस की प्रतिक्रिया 

शुभमन गिल भारत के लिए सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी की रीढ़ भी हैं, इसलिए उनके चोटिल होने से फैंस में चिंता है. सोशल मीडिया पर उनका स्वास्थ्य और भविष्य की तैयारियों को लेकर चर्चा जोरों पर है. यदि चोट गंभीर निकली, तो यह न सिर्फ इस टेस्ट सीरीज बल्कि भारत की लंबी अवधि की रणनीति और मनोबल पर भी असर डाल सकती है.

क्या उम्मीद की जाए?

अब सबकी निगाहें बीसीसीआई और टीम प्रबंधन पर हैं. वे कब और किस तरह से गिल की मेडिकल रिपोर्ट साझा करेंगे, और क्या गिल जल्द ही मैदान पर लौटकर टीम की कमान संभाल सकेंगे? साथ ही, टीम को यह सोचनी होगी कि अगर गिल लंबा समय बाहर रहें, तो अगली पारियों में बैटिंग क्रम को कैसे मैनेज किया जाए.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने

IPL 2026 Trade: आईपीएल में सबसे बड़ा ट्रेड, संजू सैमसन CSK पहुंचे, जडेजा-करन RR में शामिल

IPL 2026: नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड, राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें