21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने

IND vs SA Test: ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 159 पर रोक दिया. स्टंप माइक पर बौना शब्द सुनाई देने से हल्का विवाद खड़ा हुआ, जिसे बावुमा पर तंज माना गया. बाद में साउथ अफ्रीका टीम ने साफ कर दिया कि वे इस मुद्दे को नहीं बढ़ाएंगे.

IND vs SA Test: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी. हालांकि पहले दिन एक ऐसी घटना भी हुई जिसने अनचाहा विवाद खड़ा कर दिया. बुमराह की स्टंप माइक पर कही गई एक बात को दर्शकों ने कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पर तंज माना, जिसके बाद मैच में हल्की-फुल्की बहस छिड़ गई. लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका टीम ने इस पर अपनी साफ प्रतिक्रिया भी दे दी.

बुमराह के बौना शब्द से शुरू हुआ विवाद

विवाद 13वें ओवर में शुरू हुआ, जब बुमराह की एक गेंद कप्तान तेम्बा बावुमा को बीट करते हुए थाई-पैड पर लगी. इसके बाद पंत और बुमराह ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसी दौरान बुमराह पंत से DRS के बारे में बात कर रहे थे और स्टंप माइक पर उनकी आवाज कैच हो गई “बौना भी है…”

सोशल मीडिया पर इस शब्द को कुछ लोगों ने बावुमा की कम लंबाई पर तंज की तरह लिया. हालांकि क्रिकेट में कई बार खिलाड़ी बल्लेबाज की ऊंचाई के हिसाब से गेंद के एंगल और पैड की ऊंचाई पर बातचीत करते हैं. बुमराह का भी यही मतलब था कि बल्लेबाज की हाइट कम होने से गेंद स्टंप पर जा सकती थी.

भारत में बौना शब्द का मतलब 

भारत में बौना शब्द अक्सर छोटे कद वाले व्यक्ति के लिए बोल दिया जाता है. कई जगह यह आम बोलचाल में इस्तेमाल होता है. हालांकि सोशल मीडिया पर इसे तंज के रूप में देखा गया, क्योंकि आम तौर पर यह शब्द किसी का मजाक उड़ाने के लिए भी कहा जाता है. यही कारण रहा कि स्टंप माइक पर ये शब्द सुनते ही लोग चर्चा करने लगे कि यह बावुमा का मजाक तो नहीं था.

साउथ अफ्रीका टीम का रिएक्शन

दिन का खेल खत्म होने के बाद अफ्रीकी टीम के बैटिंग कोच एशवेल प्रिंस से इस बारे में सवाल पूछा गया. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि टीम इस मामले को बढ़ाने नहीं जा रही है. उन्होंने कहा इस पर कोई चर्चा नहीं होगी. यह पहली बार है जब मैंने यह सुना. मुझे नहीं लगता मैदान पर हुई इस घटना से कोई समस्या होगी. इस बयान के बाद साफ हो गया कि साउथ अफ्रीकी टीम इस शब्द को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करेगी.

बुमराह की घातक गेंदबाजी

भारत ने पहले दिन गेंदबाजी की शुरुआत से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होने 27 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. अफ्रीकी टीम बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी. तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला और इसी वजह से मेहमान टीम 159 रन से आगे नहीं बढ़ पाई.

तेम्बा बावुमा का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का प्रदर्शन भी पहले दिन अच्छा नहीं रहा. वे सिर्फ 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर लेग स्लिप में कैच दे बैठे. चोट से उबरकर लौटने के बाद वह टीम की कमान तो संभाल रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उनका योगदान बेहद कम रहा. वहीं भारतीय टीम पहले दिन की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में दिखी. गेंदबाजों ने अपना काम शानदार तरीके से किया है और अब बल्लेबाजों की जिम्मेदारी होगी कि वे इस बढ़त को बड़े स्कोर में बदलें.

ये भी पढ़ें-

ये बौना भी… IND vs SA टेस्ट में बुमराह की जुबान फिसली, बावुमा की हाइट पर किया कमेंट, वीडियो वायरल

IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: बुमराह का पंजा, भारत 122 रन से पीछे, पहले दिन का खेल खत्म

IND vs SA 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, साउथ अफ्रीका 159 पर ढेर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel