Jasprit Bumrah Slip of tongue on Temba Bavuma Height: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक ऐसा कमेंट हो गया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. पहले सेशन में हुई इस घटना का वीडियो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ और अब तेजी से वायरल हो रहा है. बुमराह ने अपील के दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की लंबाई को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर फैंस तरह–तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
LBW की अपील के दौरान हुआ विवाद
मैच के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने तेम्बा बावुमा को एक अंदर आती गेंद फेंकी. गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी और बुमराह ने जोरदार LBW की अपील की. हालांकि, अंपायर ने तुरंत आउट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में चर्चा शुरू की कि DRS लिया जाए या नहीं.
इसी दौरान बुमराह ने गेंद की ऊंचाई और बल्लेबाज की हाइट को लेकर मजाकिया लहजे में कहा बौना भी तो है यह बल्लेबाज. यह आवाज स्टंप माइक में साफ रिकॉर्ड हो गई. कुछ ही सेकंड में यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जहां लोग इस टिप्पणी को लेकर तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बुमराह का इशारा दरअसल इस बात की तरफ था कि छोटी हाइट होने की वजह से गेंद स्टंप से ऊपर जा सकती थी और DRS लेने पर फैसला भारत के खिलाफ जा सकता था. इसलिए टीम ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.
बावुमा का नहीं चला बल्ला
हालांकि बुमराह के कमेंट का मामला भले ही चर्चा में रहा हो, लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए. कुछ मिनट बाद ही कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से उन्हें चकमा दिया और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. बावुमा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के कप्तान के जल्दी आउट होते ही भारतीय टीम का मनोबल और बढ़ गया और मेहमान टीम ने शुरुआती सत्र में अच्छी पकड़ बना ली.
पहले सत्र में भारत का दबदबा
मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन भारत के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने उनकी पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. लंच तक अफ्रीकी टीम के तीन विकेट 105 रन पर गिर चुके थे. जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से दो बड़े विकेट झटके रेयान रिकेल्टन और एडन मार्करम. दूसरी ओर कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी दिखाई और कप्तान बावुमा को आउट किया. पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाया, जिसकी वजह से रन बनाने का मौका कम मिला.
सोशल मीडिया पर मिला फैंस का रिएक्शन
बुमराह का बौना कमेंट जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस शुरू हो गई. कुछ फैंस ने कहा कि यह केवल मजाकिया अंदाज में बातचीत थी और मैदान में ऐसी बातें अक्सर हो जाती हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस टिप्पणी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि मैच का माहौल पहले ही दिन गर्म हो गया और भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से मेजबान टीम पर दबाव बना दिया.
ये भी पढ़ें-
Video: पंत की सूझबूझ से बावुमा आउट, IND vs SA पहले टेस्ट मैच में बुमराह-कुलदीप का कमाल

