21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 1st Test: शुभमन गिल की टॉस की मुश्किलें जारी, ईडन गार्डन्स में हार के बाद क्या कहा कप्तान ने?

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल टॉस हारकर फिर निराश दिखे. ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. भारत इस मैच में कुल चार स्पिनरों के साथ उतरा है, जिसमें कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हैं.

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच आखिरकार शुरू हो गया है. पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टॉस के समय एक बार फिर निराशा हाथ लगी. वह टॉस जीतने में नाकाम रहे, जिस पर उन्होंने मजाक में कहा कि शायद अब वह सीधे WTC फाइनल में ही टॉस जीत पाएंगे. गिल की यह बात सुनकर मैदान में मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, लेकिन यह साफ हो गया कि वह टॉस हारने की अपनी आदत से थोड़ा परेशान हैं.

पंत और अक्षर की वापसी

टॉस के बाद बातचीत में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि टीम ने इस मुकाबले के लिए दो बड़े बदलाव किए हैं. सबसे अहम वापसी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हुई है, जो काफी समय बाद टीम में लौटे हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों के आने से टीम की बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों मजबूत दिखाई दे रही है. वहीं युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को इस मैच के लिए बाहर बैठना पड़ा है.

वॉशिंगटन सुंदर को नई जिम्मेदारी

टीम शीट देखते ही सबसे बड़ा बदलाव जो सामने आया, वह था वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को नंबर तीन पर भेजना. यह स्थान आमतौर पर टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज को दिया जाता है, इसलिए यह फैसला काफी दिलचस्प है. सुंदर आमतौर पर ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उनकी क्षमता को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पोजीशन पर उतारने का फैसला किया है.

चार स्पिनर के साथ उतरी टीम इंडिया

इस मैच के लिए भारत ने चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरकर सभी को हैरान कर दिया है. प्रमुख स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को रखा गया है. इनके साथ जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर टीम में शामिल हैं. ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों की मदद करती है, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने स्पिनरों पर भरोसा जताया है. यह फैसला मैच के आगे बढ़ने के साथ कितना असर दिखाता है, यह देखने वाली बात होगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण शुरुआत

यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि WTC पॉइंट्स की दौड़ में हर एक मैच महत्वपूर्ण है. गिल पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज की कप्तानी कर रहे हैं और वह अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम भी दमदार है और भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. कोलकाता का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए मोमेंटम बनाने का सुनहरा मौका है.

भारत की प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान पर चला ICC का डंडा, श्रीलंका के खिलाफ वनडे के बाद लगा भारी जुर्माना

‘भारत को हराना, WTC फाइनल जीतने जितना बड़ा’, टेम्बा बावुमा की भारत को कड़ी चेतावनी

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म! कप्तान शुभमन गिल ने दिए संकेत

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel