16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म! कप्तान शुभमन गिल ने दिए संकेत

Mohammed Shami: भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा संकेत दिया है, जो स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ा है. गिल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शमी की कमी खलेगी, लेकिन प्रबंधन युवाओं को और अधिक मौके देना चाहता है. गिल ने कहा कि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें और आजमाने की जरूरत है. शमी जैसे खिलाड़ी को मुश्किल होती होगी, जब वह टीम से बाहर रहते होंगे.

Mohammed Shami: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब राष्ट्रीय टीम की दीर्घकालिक योजनाओं का हिस्सा नहीं हो सकते, भले ही यह गेंदबाज बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहा हो. गिल की यह टिप्पणी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई और कप्तान का बयान शमी को लेकर चयनकर्ताओं के रुख से मेल खाता है. शमी के बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शमी भाई जैसी क्वालिटी का गेंदबाज आसानी से नहीं मिलता, लेकिन आपको उन गेंदबाजों को भी ध्यान में रखना होगा जो खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’ Mohammed Shami international career is over Captain Shubman Gill hints

आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

गिल ने आगे कहा, ‘आप आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते. हम सभी जानते हैं कि सिराज और बुमराह टेस्ट में क्या कर रहे हैं. कभी-कभी, शमी भाई जैसे खिलाड़ियों के लिए यह बहुत मुश्किल होता है जब उन्हें बाहर होना पड़ता है.’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि टीम का चयन भावनाओं के बजाय भविष्य की योजना और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. गिल ने कहा, ‘हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि अगली सीरीज क्या है और हम कहां खेलेंगे. किस तरह के तेज गेंदबाज हमें सबसे अच्छा मौका दे सकते हैं? जहां तक फिटनेस और चयन का सवाल है, चयनकर्ता इस बारे में स्पष्ट जवाब देने की बेहतर स्थिति में होंगे.’

शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमी को टीम से बाहर रखने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में 93 ओवर गेंदबाजी की. आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए खेलने वाले शमी एड़ी की चोट से उबर रहे हैं. उन्हें 2023 विश्व कप के बाद सर्जरी की जरूरत पड़ी थी. हालांकि शमी ने बंगाल के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के सहयोगी स्टाफ को टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से उनकी फिटनेस को लेकर चिंता है.

शमी की फिटनेस पर नजर रख रहा है प्रबंधन

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने उनकी तैयारी की जांच के लिए कई बार संपर्क किया था, यहां तक कि उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए खेलने का भी आग्रह किया था. शमी ने कथित तौर पर अपने कार्यभार को बढ़ाने की जरूरत का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इस बात पर सवाल बने हुए हैं कि क्या यह 35 वर्षीय गेंदबाज टेस्ट परिस्थितियों में तेज गति से लंबे स्पैल खेल पाएगा. बंगाल के लिए उनके हालिया प्रदर्शन में उन्हें कई ब्रेक के साथ चार ओवर के छोटे स्पैल में गेंदबाजी करते देखा गया है, जबकि उनकी औसत गति 130 किमी प्रति घंटे से भी कम हो गई है.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब

शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने क्यूरेटर से मांगी ऐसी पिच, कोलकाता टेस्ट से पहले हुआ खुलासा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel