21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने क्यूरेटर से मांगी ऐसी पिच, कोलकाता टेस्ट से पहले हुआ खुलासा

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा. अभ्यास के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गिल एंड कंपनी कोलकाता में एक टर्निंग पिच चाहते हैं. भारत में पिचें आम तौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती हैं. सुजान ने कहा पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ होगा.

IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम प्रबंधन और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के बीच मंगलवार को हुई एक लंबी चर्चा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से कोलकाता में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच से खास खुश नहीं था, इसके बाद शुभमन गिल ने सुजान को बातचीत के लिए बुलाया और करीब 15 मिनट बातचीत की. गौतम गंभीर ने भी सुजान से लंबी बातचीत की. हालांकि, सुजान ने कहा कि यह चर्चा पूरी तरह से टीम की पिच को लेकर थी. कोलकाता टेस्ट का अपना महत्व है. यह प्रतिष्ठित मैदान 2019 में ऐतिहासिक गुलाबी गेंद के मैच के बाद पहली बार किसी टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. IND vs SA Shubman Gill and Gautam Gambhir asked curator for a turning pitch revealed

दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका भी पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की निराशाजनक हार के बाद घरेलू धरती पर भारत के लिए पहली असली चुनौती पेश करेगा. उस खराब परिणाम ने भारत को सिखाया कि ज्यादा टर्न लेने वाली पिचें घरेलू टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं. इसलिए, उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में ऐसी पिचों से परहेज किया था. हालांकि, सुजन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि टीम ने इस पिच से थोड़ी टर्न की मांग की थी. पिच के स्वभाव को देखते हुए भारतीय कप्तान और कोच फैसला करेंगे कि कितने स्पिनरो के साथ मैदान पर उतरना सही रहेगा.

भारतीय टीम को चाहिए टर्निंग वाली पिच

भारत के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के समापन के बाद, सुजन ने कहा, ‘पिच अच्छी होगी. यह एक अच्छा खेल-अनुकूल विकेट होगा. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे, इसमें टर्न मिलेगा. उछाल भी होगा, लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज, गेंदबाज हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है. देखिए, अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, तो उछाल जरूर मिलेगा. इसी तरह, भारतीय टीमें भी थोड़ी टर्न चाहती हैं. ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ी टर्न जरूर चाहती हैं.’ सुजन की यह टिप्पणी बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा यह स्पष्ट किए जाने के एक दिन बाद आई है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच की मांग नहीं की है.

स्पिनरों के पास है बेहतर मौका

इस मैदान पर अब तक मौजूदा घरेलू सीजन में दो रणजी ट्रॉफी मैच हो चुके हैं और पिचें धीमी रही हैं, जिससे तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद शमी पहले दिन जूझते रहे, लेकिन जब रिवर्स स्विंग मिली तो इस सीनियर क्रिकेटर ने मैच का रुख पलट दिया. उमीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह शुरुआत के ओवरों में कुछ विकेट निकालने में कामयाब होंगे और इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी. टीम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को रखना चाहेगा. कुलदीप यादव के लिए भी मौके हैं.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel