22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अपनी टीम के खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे भारत को कड़ी टक्कर देंगे और जीत दर्ज करेंगे. स्मिथ से जब उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मोर्केल को दुश्मन बताया, क्योंकि वह भारत के गेंदबाजी कोच हैं. हालांकि, स्मिथ ने मोर्केल के लिए ये बातें हंसी-मजाक में कही. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में शुरू होगा.

IND vs SA: कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, जहां इस शुक्रवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में, भारतीय टीम से फिफेंडिंग विश्व टेस्ट चैंपियन के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन जैसे शक्तिशाली तेज गेंदबाजों के साथ-साथ ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश भी मौजूद हैं, वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने टीम के दो स्पिनरों, केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी पर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा जताया है. केशव महाराज को भी उम्मीद है कि उनकी टीम भारत को उसके घर में हरा सकती है. IND vs SA Morne Morkel is now enemy Why is the former South African captain upset with India bowling coach

ग्रीम स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका टीम पर पूरा भरोसा

ग्रीम स्मिथ ने बुधवार को कहा, ‘ईडन गार्डन्स सीरीज शुरू करने के लिए कोई बुरी जगह नहीं है. हमारे पास जो दो स्पिन विकल्प हैं महाराज और मुथुस्वामी, वे वाकई बेहतरीन हैं. टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना सबसे अहम बात है. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है.’ स्मिथ मुंबई में SA20 इंडिया डे कार्यक्रम में बोल रहे थे. स्मिथ इस टी20 फ्रैंचाइजी लीग के लीग कमिश्नर हैं, जो 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है. वर्तमान में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में भारतीय गेंदबाजी कोच अपने पूर्व साथी मोर्ने मोर्केल के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, ‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं.’ इस कार्यक्रम में मौजूद फाफ डु प्लेसिस ने जोर देकर कहा कि आगामी प्रतियोगिता जैसी छोटी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मजबूत शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण है.

दो टेस्ट की सीरीज से खुश नहीं है फाफ डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने कहा, ‘जब आप सीरीज की अच्छी शुरुआत करते हैं, तो बाकी सीरीज आसान हो जाती है. उम्मीदें हमेशा ऊंची रहती हैं. पिछले 12-14 महीनों से हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने पाकिस्तान में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों को लेकर काफी चर्चा हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें केवल दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यह नये टेस्ट कार्यक्रम का नकारात्मक पक्ष है. मैं कम से कम तीन टेस्ट मैचों के पक्ष में हूं.’ स्मिथ ने शुरुआती गति बनाने के महत्व के बारे में फाफ डू प्लेसिस के बातों को दोहराया. स्मिथ ने कहा, ‘यह आत्मविश्वास का खेल है. दक्षिण अफ्रीका अपने आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगा. हालांकि, जब आप टेस्ट मैच हार जाते हैं तो आत्मविश्वास भी जल्दी ही खत्म हो जाता है. उनके लिए उस लय को हासिल करना बहुत जरूरी होगा.’

22 नवंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

स्मिथ ने टेम्बा बावुमा पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका को 50 से ज्यादा जीत दिलाई है. हालांकि, बुमराह का सामना करना अहम होगा. स्पिनर बाद में खेल में आएंगे, लेकिन अगर स्पिनरों के खेलने से पहले आपके दो या तीन विकेट गिर जाते हैं, तो यह आपको कड़ी टक्कर देगा. इसलिए, बुमराह से निपटना महत्वपूर्ण होगा. भारत के लिए भी यही बात लागू होती है. कगिसो रबाडा से निपटना महत्वपूर्ण होगा. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल के खेलने पर बड़ा अपडेट, सहायक कोच के बयान ने सभी को चौंकाया

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने बनाया नया कीर्तिमान, 65 साल बाद रणजी मुकाबले में दी दिल्ली को मात

अब इंतजार नहीं… भारत में साउथ अफ्रीका की टेस्ट में जीत को लेकर केशव महाराज का बड़ा बयान, 15 साल से बेताब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel