ePaper

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने बनाया नया कीर्तिमान, 65 साल बाद रणजी मुकाबले में दी दिल्ली को मात

12 Nov, 2025 1:52 pm
विज्ञापन
J&K vs Delhi in Ranji Trophy

जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को हराया

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में नया इतिहास बनाया. टीम ने दिल्ली को उसके ही मैदान पर सात विकेट से हराया. कमरान इकबाल की नाबाद 133 रनों की पारी और औकिब नबी व वंशज शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. अब जम्मू-कश्मीर एलीट ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

विज्ञापन

Ranji Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया. जम्मू-कश्मीर और दिल्ली (Jammu Kashmir vs Delhi) के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को सात विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह जीत न केवल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, बल्कि यह बताती है कि जम्मू-कश्मीर अब भारतीय घरेलू सर्किट में एक मजबूत टीम के रूप में अपनी पहचान बना रही है. (J&K Create History by Beating Delhi in Ranji Trophy).

कमरान इकबाल की शानदार पारी

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर के ओपनर कमरान इकबाल ने नाबाद 133 रन की बेहतरीन पारी खेली. यह उनके करियर की बेस्ट पारी रही. उन्होंने पूरे मैच में संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत की मंजिल तक पहुंचाया. कमरान की बल्लेबाजी में शानदार टाइमिंग, सटीक शॉट्स और धैर्य झलकता रहा. उनकी इस पारी ने दिल्ली के गेंदबाजों को बेअसर कर दिया.

औकिब और वंशज की घातक गेंदबाजी

मैच की जीत की नींव जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने रखी. पहले पारी में औकिब नबी ने आग उगलती गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और दिल्ली की पहली पारी को 211 रन पर समेट दिया. वहीं दूसरी पारी में युवा गेंदबाज वंशज शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. उनके साथ अबिद लोट्रा ने भी 3 अहम विकेट लेकर दिल्ली को बड़ी बढ़त बनाने से रोका. गेंदबाजों की इस शानदार जोड़ी ने दिल्ली के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा.

पारस और समद ने रखी जीत की नींव

पहली पारी में कप्तान पारस डोगरा ने शानदार 106 रन बनाए. उनके अनुभव और धैर्य ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं अब्दुल समद ने तेजतर्रार 85 रन की पारी खेली, जिससे टीम को अच्छी बढ़त मिली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मध्यक्रम को संभाला और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. उनकी साझेदारी ने जम्मू-कश्मीर को मैच पर नियंत्रण दिलाया.

घरेलू क्रिकेट में बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर का कद

यह जीत जम्मू-कश्मीर की इस सीजन की दूसरी आउटराइट जीत है. टीम अब एलीट ग्रुप डी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जहां उसके आगे सिर्फ मुंबई है. पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई, बड़ौदा, राजस्थान और विदर्भ जैसी बड़ी टीमों को हराकर सबको चौंकाया है. इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि राज्य के युवा खिलाड़ी अब किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने का दम रखते हैं.

ये भी पढ़ें-

अब इंतजार नहीं… भारत में साउथ अफ्रीका की टेस्ट में जीत को लेकर केशव महाराज का बड़ा बयान, 15 साल से बेताब

IND vs SA: भारत में पहली बार होगा इन 8 अफ्रीकी खिलाड़ियों का टेस्ट, दो है IPL के स्टार

WTC 2027 में बड़ा बदलाव, सभी 12 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टू- टियर सिस्टम का प्लान रद्द

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें