22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत को हराना, WTC फाइनल जीतने जितना बड़ा’, टेम्बा बावुमा की भारत को कड़ी चेतावनी

IND vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को मैच से एक दिन पहले अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया कि भारत से हमेशा कड़ी चुनौती मिलती है. हालांकि, उन्हें भरोसा है कि वह जीत हासिल करेंगे और यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीत जितनी बड़ी होगी. पहला टेस्ट शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत में आगामी दो टेस्ट मैचों में संभावित जीत के बारे में अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ जीत इस साल जून में क्रिकेट के घर लॉर्ड्स में उनके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत के बराबर होगा. दक्षिण अफ्रीका ने 2023 के चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को हराकर डब्ल्यूटीसी गदा को घर लाने के लिए 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया. प्रोटियाज की सफलता की यह कहानी दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट को बदलने वाला माना जा रहा है. बुधवार को, बावुमा ने दो टेस्ट मैचों को सबसे बड़ी चुनौती बताया, जो 1999 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीत का भरोसा कर रहे हैं. IND vs SA Beating India is as big as winning WTC final Temba Bavuma stern warning to India

बावुमा को पता है भारत से मिलेगी कड़ी चुनौती

बावुमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन मुझे लगता है कि भारत में जीतना इसके बाद दूसरे नंबर पर होगा. मुझे लगता है कि हम भारत में जीतेंगे. यह एक ऐसी चीज है, जो हम लंबे समय से नहीं कर पाए हैं. मेरा मतलब है, महत्वाकांक्षा के मामले में यह निश्चित रूप से सबसे ऊपर है. मुझे लगता है कि अगले दो हफ्तों में, हम इसी दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसलिए भारत आना कभी आसान नहीं होता. हम चुनौती की गंभीरता को समझते. हम इस चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ भारत के लिए, प्रोटियाज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैच WTC 2025-27 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से बेहद अहम हैं.

WTC टेबल टॉपर बनने के लिए भारत को जीत की जरूरत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज भारत, मई में रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहने के बाद से बदलाव के दौर से गुजर रहा है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा से कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप दी और लाल गेंद के प्रारूप में नये खिलाड़ियों का उदय हुआ. इसने भारत के टेस्ट युग में एक नई शुरुआत की. गिल ने जून में एक नई टीम के साथ पांच कठिन टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा किया. उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और रिकॉर्ड तोड़ 754 रन बनाकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज की दो घरेलू टेस्ट मैचों की मेजबानी की और बिना ज्यादा मेहनत किए 2-0 से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली.

भारत के मौजूदा सेटअप को देखते हुए बावुमा ने कहा, ‘दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए यह रोमांचक होनी चाहिए. भारतीय टीम में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन थोड़ा अनुभवहीन भी हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक सीरीज होनी चाहिए.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत की टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब

शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने क्यूरेटर से मांगी ऐसी पिच, कोलकाता टेस्ट से पहले हुआ खुलासा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel