T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टेक दिए घुटने, ICC के फैसले को नहीं देगा चुनौती, स्कॉटलैंड को मिला वर्ल्ड कप का टिकट

ICC और BCB
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आखिरकार अपनी हार मान ली है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रही रस्साकशी अब खत्म हो गई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फैसले के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ेगा. यानी अब यह पक्का हो गया है कि बांग्लादेश की टीम 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आकर मैच खेलने से साफ इंकार कर दिया था.
Table of Contents
T20 World Cup 2026: इंकार के बाद ICC ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि बांग्लादेश इस फैसले को चुनौती दे सकता है, लेकिन BCB की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन (Amzad Hussain) ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी का फैसला स्वीकार कर लिया है.
सरकार के फैसले के आगे झुका बोर्ड
BCB के अधिकारी अमजद हुसैन ने बताया कि यह फैसला सिर्फ क्रिकेट बोर्ड का नहीं, बल्कि बांग्लादेश सरकार का था. ICC बोर्ड की मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी. इसमें तय किया गया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और मौजूदा हालात में टीम को भारत नहीं भेजा जा सकता. आईसीसी ने बीसीबी को अपना रुख साफ करने के लिए 24 घंटे का समय (डेडलाइन) दिया था. हमने आईसीसी को बहुत ही विनम्रता के साथ बता दिया कि इस शेड्यूल के हिसाब से हमारा खेलना मुमकिन नहीं है. जब सरकार ने ही मना कर दिया, तो बोर्ड के पास कोई और रास्ता नहीं बचा था.
स्कॉटलैंड की चमकी किस्मत
बांग्लादेश के बाहर होने से किसी का नुकसान हुआ तो किसी का बड़ा फायदा भी हुआ. आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर कोई टीम हटती है तो उसकी जगह रैंकिंग में सबसे ऊपर मौजूद टीम को मौका मिलता है. इस नियम के तहत स्कॉटलैंड की लॉटरी लग गई. स्कॉटलैंड अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना दम दिखाएगा. इससे पहले आईसीसी बोर्ड में इस मुद्दे पर वोटिंग भी कराई गई थी. उस वोटिंग में बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी सदस्य देशों ने बांग्लादेश के मैच शिफ्ट करने के खिलाफ वोट दिया था. यानी दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्ड भी यह मानते थे कि बांग्लादेश को भारत में खेलना चाहिए.
कानूनी लड़ाई के मूड में नहीं है BCB
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थीं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की विवाद निवारण समिति (Dispute Resolution Committee) के पास जा सकता है. लेकिन अमजद हुसैन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया कि ऐसी खबरें गलत हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने खुद ही आईसीसी से कहा था कि अगर मैच श्रीलंका शिफ्ट नहीं होंगे तो हम भारत नहीं जाएंगे, तो अब चुनौती देने का कोई मतलब नहीं बनता. हमारी स्थिति पहले भी साफ थी और अब भी साफ है. हम किसी भी तरह के आर्बिट्रेशन या कोर्ट-कचहरी के चक्कर में नहीं पड़ने वाले हैं. हमने फैसला मान लिया है.
सुरक्षा पर ICC का बयान
बांग्लादेश ने भले ही सुरक्षा का मुद्दा उठाया हो, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया था. ICC ने भारत में सुरक्षा को लेकर अपना आंतरिक आकलन (Internal Assessment) करवाया था. इस विश्व स्तरीय जांच में सामने आया था कि बांग्लादेशी टीम को भारत आने पर कोई खतरा नहीं है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. इसके बावजूद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा. नतीजा यह हुआ कि अब उनके फैंस को अपनी टीम को वर्ल्ड कप में खेलते देखने का मौका नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
हम खेलना चाहते थे, बांग्लादेश के T20 World Cup 2026 से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर का बड़ा बयान
IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में अभिषेक-सूर्या का धमाका, टीम इंडिया ने जीता मैच, सीरीज में अजेय बढ़त
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




