युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक शर्मा, सिर्फ 14 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, फिर गुरु ने ली मजे-मजे में क्लास

अभिषेक शर्मा
Abhishek Sharma Fifty: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में रनों की ऐसी आंधी आई कि कीवी टीम उड़ गई. इस मैच के हीरो रहे युवा स्टार अभिषेक शर्मा. उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की कि एक पल के लिए लगा कि युवराज सिंह का 2007 वाला सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड आज टूट ही जाएगा. हालांकि, वह सिर्फ 2 गेंदों से चूक गए, लेकिन उन्होंने दर्शकों का पैसा वसूल करवा दिया.
Table of Contents
Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने गुवाहाटी में 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई. मैच के बाद अभिषेक ने अपने गुरु युवराज के रिकॉर्ड पर बड़ी बात कही, वहीं युवराज ने भी अपने चेले की तारीफ अनोखे अंदाज में की. आइए जानते हैं मैच के बाद क्या-क्या हुआ.
दो गेंद से बच गया युवराज का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम है. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में यह कारनामा किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अभिषेक शर्मा उसी अंदाज में खेल रहे थे. वह इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन वह चूक गए. अभिषेक ने 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह एक शानदार पारी थी जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की तरफ मोड़ दिया.
युवी पाजी का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन
मैच खत्म होने के बाद जब अभिषेक शर्मा से युवराज का रिकॉर्ड चूकने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बहुत ईमानदारी से जवाब दिया. ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, युवी पाजी का रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी नामुमकिन से भी ज्यादा मुश्किल काम है. लेकिन क्रिकेट में आप कभी कुछ कह नहीं सकते. आज कल सभी बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल रहे हैं, तो हो सकता है कि कोई इसे कर भी दे. आगे भी ऐसे मुकाबले देखने में बहुत मजा आने वाला है.
पहली गेंद पर छक्का मारने का क्या है राज?
अभिषेक शर्मा अक्सर पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया. जब उनसे इस निडर अंदाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं ऐसा नहीं है कि सोच कर आता हूं कि पहली गेंद पर मारना ही है. यह बस मेरे अंदर की आवाज (इंस्टिंक्ट) होती है. मैं पिच पर जाकर सोचता हूं कि अगर बॉलर मुझे पहली गेंद पर आउट करना चाहता है, तो वह कहां गेंद फेंकेगा. बस मैं उसी के हिसाब से तैयार रहता हूं और शॉट खेल देता हूं.
10 ओवर में ही भारत ने खत्म किया मैच
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह धो दिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए. जवाब में भारत ने तूफान खड़ा कर दिया. टीम ने 154 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 57 रन बनाए.
युवराज का मजेदार ट्वीट
अभिषेक की इस तूफानी पारी के बाद उनके मेंटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दिया. युवराज ने अभिषेक की तारीफ भी की और टांग भी खींची. युवी ने ट्वीट में लिखा, अभी भी 12 गेंदों में 50 रन नहीं बना पाए, है ना? बहुत बढ़िया खेले अभिषेक, ऐसे ही अच्छा खेलते रहो. यह गुरु और शिष्य के बीच का प्यार ही है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में अभिषेक-सूर्या का धमाका, टीम इंडिया ने जीता मैच, सीरीज में अजेय बढ़त
IND vs NZ 3rd T20: भारत को मिला 154 रन का टारगेट, बुमराह को मिले 3 विकेट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




