IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी में खेलते देखा जाएगा. इसके बदले में CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) को RR की टीम में शामिल किया गया है. लीग के बयान के मुताबिक यह ट्रेड अपने आप में ऐतिहासिक माना जा रहा है.
संजू सैमसन अब पहनेंगे पीली जर्सी
संजू सैमसन, जिन्होंने 2013 में RR से अपना IPL सफर शुरू किया था, अगले सीजन से CSK की ओर से खेलते नजर आएंगे. उन्हें उनके मौजूदा 18 करोड़ रुपये कीमत पर ही ट्रांसफर किया गया है. RR में रहते हुए संजू टीम की बल्लेबाजी का सबसे मजबूत स्तंभ बने.
- RR के लिए 11 सीजन खेले
- 2021 में टीम की कप्तानी संभाली
- 2022 में टीम को 14 साल बाद फाइनल तक पहुंचाया
2024 उनका सबसे सफल IPL सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 531 रन बनाए थे. 2025 सीजन में भी वे चोट से पहले अच्छी फॉर्म में थे और 9 मैचों में 285 रन बनाए.
संजू RR के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए IPL और चैंपियंस लीग मिलाकर 4,219 रन ठोके हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.
RR को मिला CSK का मैच-विनर
इस ऐतिहासिक ट्रेड में RR को मिला IPL इतिहास का बड़ा नाम रविंद्र जडेजा. जडेजा ने अपने IPL करियर की शुरुआत RR से ही की थी और 2008 में टीम को पहला सीजन जिताने का हिस्सा भी रहे. बाद में वे 2012 में CSK से जुड़े और धीरे-धीरे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हो गए.
RR ने जडेजा को 14 करोड़ रुपये की संशोधित कीमत पर ट्रेड किया है. जडेजा के CSK में रिकॉर्ड शानदार रहे-
- 200 मैच में 152 विकेट
- 2,198 रन
- 5 अर्धशतक
- CSK को 2018, 2021 और 2023 में खिताब जिताने में अहम भूमिका
2023 का IPL फाइनल जडेजा के करियर का सबसे खास पल माना जाता है, जहां उन्होंने अंतिम ओवर में मैच जिताकर CSK को ट्रॉफी दिलाई थी.
इंग्लैंड के सैम करन भी पहुंचे राजस्थान
इस बड़े डील के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी RR ने अपनी टीम में शामिल किया है. करन ने 2019 और फिर 2023-24 में पंजाब किंग्स, और 2020-21 व 2025 में CSK की ओर से खेला. करन को RR ने उनकी मौजूदा कीमत 2.4 करोड़ रुपये पर ही लिया है.
IPL में करन ने अब तक:
- 64 मैच खेले
- 997 रन बनाए
- 59 विकेट हासिल किए
CSK के लिए 2025 सीजन में उन्होंने 88 रन की पारी खेली थी जो उनका बेस्ट स्कोर रहा.
RR और CSK के लिए क्यों है यह ट्रेड बड़ा फैसला?
यह ट्रेड IPL इतिहास के सबसे बड़े और संतुलित सौदों में से एक माना जा रहा है.
- RR को मिला एक अनुभवी और मैच विजेता ऑलराउंडर ( रविंद्र जडेजा) और एक युवा विदेशी प्रतिभा (सैम करन)
- CSK को मिला आने वाले सालों का एक बड़ा चेहरे वाला भारतीय बल्लेबाज (संजू सैमसन)
- संजू सैमसन CSK के लिए भविष्य में कप्तानी के विकल्प भी बन सकते हैं
- RR की ऑलराउंड स्ट्रेंथ जडेजा-करन के आने से मजबूत होगी
IPL 2026 से पहले फैंस में उत्साह
संजू सैमसन के CSK जाने और जडेजा के RR लौटने की खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. जहां संजू के फैंस उनका CSK में स्वागत कर रहे हैं, वहीं जडेजा के RR आने को घर वापसी कहा जा रहा है. IPL 2026 से पहले यह ट्रेड क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव है, जिसने अगले सीजन को और रोमांचक बना दिया है. आने वाले मैचों में यह देखना दिलचस्प होगा कि तीनों खिलाड़ी अपनी नई टीमों के लिए कैसे प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड, राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ा मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज
रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, क्यों रविंद्र जडेजा ने छोड़ा CSK? सच आया सामने

