16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बनीं मंत्री, गुजरात कैबिनेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rivaba Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को गुजरात सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें गुजरात के नये मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. रीवाबा जामनगर उत्तर से भाजपा की विधायक हैं.

Rivaba Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को शुक्रवार को घोषित नये गुजरात मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा, अहमदाबाद में शपथ लेने वाले 26 सदस्यीय नये मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंपा था. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर तक इस्तीफा देने को कहा गया था ताकि पटेल और पार्टी नेतृत्व को स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले रणनीतिक पुनर्गठन की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

मंत्रियों के शपथग्रहण को मिली मंजूरी

शुक्रवार को पटेल ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और नये मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए औपचारिक रूप से मंजूरी मांगी. गुजरात के राज्यपाल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने आज राजभवन का दौरा किया और शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान, मुख्यमंत्री ने गुजरात मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए और नये मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी.’

मंत्रिपरिषद में 8 कैबिनेट मंत्री

निवर्तमान मंत्रिपरिषद में आठ कैबिनेट स्तर के मंत्री, दो स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और छह राज्य मंत्री थे. गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा है और इसमें अधिकतम 27 मंत्री हो सकते हैं, जो सदन की कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत है. रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुईं और बाद में 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर से पार्टी की उम्मीदवार बनीं. रवींद्र जडेजा ने भी चुनाव प्रचार किया था, जहां उन्होंने 50,000 से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ सीट जीती थी.

रीवाबा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था

आम आदमी पार्टी के करशनभाई करमूर 23 प्रतिशत वोट के साथ उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बिपेन्द्रसिंह चतुरसिंह जडेजा 15.5 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. रवींद्र जडेजा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जडेजा को आराम दिया गया है और वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले कैमरून ग्रीन टीम से बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जगह

IPL की चमक पड़ी फीकी, ब्रांड वैल्यू में हुआ नुकसान, दो साल में 16400 करोड़ की कमी आई

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel