16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले कैमरून ग्रीन टीम से बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जगह

Cameron Green Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की साइड में हल्की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों से बाहर रहेंगे. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. ग्रीन जल्द ही शीफ़ील्ड में वापसी करेंगे, जबकि टीम एशेज की तैयारी के लिए सतर्कता बरत रही है.

Cameron Green Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की वापसी को लेकर अच्छी खबर के बाद एक चिंता का संकेत भी सामने आया है. ग्रीन को साइड में चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहना पड़ रहा है. हालांकि यह चोट गंभीर नहीं है और उन्हें शीफील्ड मैच में खेलने की उम्मीद है. ग्रीन की गैरमौजूदगी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को टीम में जगह मिली है.

ग्रीन को साइड में चोट

कैमरून ग्रीन ने पिछली बार शार्प फॉर्म में दिखाई थी, लेकिन इस हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उन्हें साइड में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि यह चोट लो ग्रेड है और ग्रीन जल्दी ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. उनका लक्ष्य 28 अक्टूबर को होने वाले WA के अगले शीफील्ड मैच में खेलना है.

ग्रीन की वापसी पर नजर

ग्रीन की चोट पिछले साल उनके रीढ़ की सर्जरी से संबंधित नहीं है. पिछले साल L4 वर्टेब्रा फ्यूज होने के बाद ग्रीन ने बॉलिंग की ट्रेनिंग धीरे-धीरे शुरू की थी. जून में उन्होंने लंदन में बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाना शुरू किया था. भारत और साउथ अफ्रीका के सफर में वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेले थे. इस चोट के बावजूद ग्रीन की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें पूरी तरह से ऑलराउंडर के रूप में तैयार करेगी, खासकर एशेज सीरीज से पहले.

मार्नस लाबुशेन को मौका

ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. लाबुशेन ने हाल ही में क्वीनसलैंड के लिए डोमेस्टिक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने चार सेंचुरी में से दो वनडे फॉर्मेट में जड़ी हैं 130 रन विक्टोरिया के खिलाफ और 105 रन तस्मानिया के खिलाफ. उन्होंने एडिलेड में खेलते हुए 159 रन बनाए, जिससे उनका फॉर्म लगातार मजबूत दिख रहा है.

टीम में अन्य बदलाव

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ग्रीन के अलावा और भी बदलाव हुए हैं. विकेटकीपर जोश फिलिप ने जोश इंग्लिस की जगह ली, जो अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं. वहीं एडम जम्पा परिवारिक कारणों से बाहर हुए और उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन खेलेंगे. इन बदलावों के बावजूद टीम की तैयारी पूरी है और कप्तान पैट कमिंस एशेज से पहले अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.

ग्रीन की गैरमौजूदगी में संभावना 

ग्रीन के न होने से म्याथ्यू रेंसॉ को नंबर 4 पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. रेंसॉ ने पिछले चार वनडे कप सीजन में इस पोजिशन पर शानदार प्रदर्शन किया है. लाबुशेन भी एशेज में टेस्ट रिकॉल के लिए मजबूत दावेदार बन गए हैं. 

वनडे सीरीज के लिए तेजी से बिक रहे टिकट

इस वनडे सीरीज के टिकट की मांग भी बहुत ज्यादा है. पर्थ में पहले मैच के लिए 3,500 से कम टिकट बचे हैं, एडिलेड में दूसरे मैच के लिए 5,000 से कम और तीसरे मैच के लिए SCG में सभी टिकट बिक चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL की चमक पड़ा फीकी, ब्रांड वैल्यू में हुआ नुकसान, दो साल में 16400 करोड़ की कमी आई

Watch: रजत पाटीदार ने ठोका शतक, रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश ने पंजाब पर बनाई मजबूत पकड़

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिली सभी 20 टीमें, नेपाल और ओमान के बाद UAE ने रचा इतिहास

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel