10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: रजत पाटीदार ने ठोका शतक, रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश ने पंजाब पर बनाई मजबूत पकड़

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया. कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में उन्होंने 107* रन बनाकर टीम को संभाला. वेंकटेश अय्यर के साथ उनकी 147 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Ranji Trophy 2025: इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 के पहले राउंड के मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पंजाब के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम के नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और बड़े स्कोर की नींव रखी.

कप्तान के रूप में पहला मैच

मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने नए सफर की शुरुआत शानदार अंदाज में की. इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. जब टीम 155 रनों पर चार विकेट खो चुकी थी, तब पाटीदार ने डटकर बल्लेबाजी की और शतक पूरा किया. उन्होंने 160 गेंदों में 100 रन पूरे किए और दिन का खेल खत्म होने तक 185 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल रहे. उनके शांत और संयमित खेल ने टीम को संभाला और पंजाब की गेंदबाजी पर दबाव बना दिया.

वेंकटेश अय्यर का शानदार साथ

रजत पाटीदार को इस पारी में वेंकटेश अय्यर का बढ़िया साथ मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने 114 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. दोनों बल्लेबाजों के बीच 147 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अय्यर ने जहां जरूरत पड़ने पर आक्रामक रुख अपनाया, वहीं पाटीदार ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की. इस जोड़ी ने टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

मध्य प्रदेश की स्थिति मजबूत

पंजाब की टीम ने पहली पारी में 232 रन बनाए थे. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 305 रन बना लिए. अब टीम 73 रनों की बढ़त ले चुकी है और तीसरे दिन उसका लक्ष्य अपनी बढ़त को और बढ़ाने का रहेगा. टीम के बाकी बल्लेबाजों से भी कप्तान पाटीदार यही उम्मीद कर रहे होंगे कि वे पारी को और आगे बढ़ाएं ताकि मध्य प्रदेश मैच में पूरी तरह हावी हो सके.

पाटीदार का शानदार फॉर्म

घरेलू क्रिकेट में रजत पाटीदार का बल्ला पिछले कुछ समय से लगातार रन उगल रहा है. उन्होंने पिछली 8 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. पिछले रणजी सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 48.09 की औसत से 529 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. इस सीजन में भी उन्होंने शुरुआत में ही अपने शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया है. कप्तान बनने के बाद उनके इस शतक ने यह साबित कर दिया है कि वे न केवल टीम के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, बल्कि जिम्मेदारी उठाने में भी पूरी तरह सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिली सभी 20 टीमें, नेपाल और ओमान के बाद UAE ने रचा इतिहास

भारत में स्पिन के जादूगर अनिल कुंबले के करियर पर एक नजर, पारी में लिए थे 10 विकेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel