ICC Test Ranking: हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद, इस साल की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है. विश्व भर के खिलाड़ियों, विशेष रूप से भारतीय सितारों के लिए यह ध्यान देने योग्य है कि नौ महीने तक टेस्ट क्रिकेट न खेलने के बावजूद उनकी रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव आया है. खास तौर पर, शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी की रैंकिंग में गिरावट से फायदा हुआ है, हालांकि दक्षिण अफ्रीका के हालिया भारत दौरे में उन्होंने चार में से तीन पारियां नहीं खेलीं. कैरी के चार पायदान नीचे खिसककर शीर्ष 10 से बाहर होने के कारण गिल ने टॉप 10 में वापसी की.
गिल को वनडे में दिखाना होगा दम
गिल ने इस साल की शुरुआत में थोड़े समय के लिए शीर्ष 10 से बाहर रहने के बाद एक बार फिर शीर्ष 10 में जगह बना ली है. वह यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे सबसे उच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. शीर्ष पर सबसे तेजी से ऊपर आने वाले खिलाड़ी हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने एमसीजी की मुश्किल पिच पर रन बनाने के लिए अथक और दृढ़ प्रयास किए. नतीजे के रूप में वे शीर्ष पांच में से तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़े और साल के अंत में सिर्फ अपने हमवतन जो रूट से पीछे रहे. स्टीवन स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे पांचवें स्थान पर खिसक गए.
जडेजा और बुमराह रैंकिंग में टॉप पर
गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में अभी भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं, लेकिन उन्हें मिशेल स्टार्क से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की शानदार विकेटों की सीरीज ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है, जहां वह पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली के साथ 843 अंकों पर बराबरी पर हैं. बुमराह को भी लाल गेंद से खेलने का मौका पाने के लिए एक बार फिर इंतजार करना होगा और उन्हें इस दौरान अपने पीछे के खिलाड़ियों के धीरे-धीरे आगे बढ़ने का खतरा महसूस होगा.
रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन जारी
रवींद्र जडेजा के लिए भी शायद यही कहानी हो सकती है, जो इस साल अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार करते हुए ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. वह दूसरे स्थान पर मौजूद मार्को जानसेन से काफी आगे हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे स्थान पर हैं. वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल 11वें स्थान पर बराबरी पर हैं, जो विश्व के शीर्ष 10 से ठीक बाहर हैं. सिडनी में नये साल के टेस्ट के रूप में होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के साथ, अगले सप्ताह 2026 के टेस्ट कैलेंडर की शुरुआत के साथ कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका
Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर

