Deepti Sharma: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विधाओं में विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं और वह संभवतः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी बन सकती हैं. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जा रही टी20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में दीप्ति ने एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया. दीप्ति ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और भारत ने 15 रनों से जीत हासिल करते हुए 5-0 से सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया.
1000 रन के साथ सबसे ज्यादा विकेट
त्रिवेंद्रम में दीप्ति शर्मा का विकेट उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 152वां विकेट था, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दीप्ति को यह मुकाम हासिल करने में 133 मैच लगे और उन्होंने एक ऐतिहासिक सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें वह पुरुष या महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने करियर में 150 विकेट और 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. साथ ही, वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में 150 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं.
झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड खतरे में
दीप्ति अब अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कुल 335 विकेटों के साथ कैथरीन साइवर-ब्रंट के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. ऐसा करने पर वह इंग्लैंड की इस खिलाड़ी के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएंगी और रिकॉर्ड धारक झूलन गोस्वामी से ही पीछे रहेंगी. भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी 355 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं. यह एक ऐसा रिकॉर्ड था जिसने उस सीरीज का समापन किया जिसमें स्मृति मंधाना ने भी 10,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर महिला खिलाड़ियों की प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज कराया और एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ा.
महिला खिलाड़ियों की नजरें अब WPL पर
कुल मिलाकर, विश्व कप का पहला खिताब जीतने के बाद पहली बार खेल रही भारतीय टीम के लिए यह एक शानदार सीरीज जीत थी. बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, भारत ने त्रिवेंद्रम में 175 रनों का बचाव करते हुए मजबूत प्रदर्शन से भरी सीरीज का समापन किया. शेफाली वर्मा ने 241 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, जबकि दीप्ति ने सीरीज में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेकर भारतीय नवोदित खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा के साथ बराबरी की. अब महिला खिलाड़ियों का ध्यान महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन पर होगा, जिसमें दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में शामिल हो रही हैं. वह इस जनवरी में अपनी यूपी वॉरियर्स टीम को इस फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में पहली सफलता दिलाने का प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: आखिरी ओवरों में बल्लेबाजों पर कहर, CSK को मिल गया पथिराना जैसा हथियार
IND W vs SL W: सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें कब और कहां देखने को मिलेगी Live Streaming
सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन

