IND W vs SL W: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरेगी. मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पहले ही सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और अब उसका लक्ष्य श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना होगा. इस सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश करेगी.
भारत की मजबूत पकड़
इस सीरीज में भारतीय महिला टीम हर विभाग में श्रीलंका से आगे नजर आई है. टीम ने पहले चारों मैच आसानी से अपने नाम किए हैं. गेंदबाजों ने खासतौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने नई गेंद से शुरुआती झटके दिए हैं. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ विकेट भी निकाले हैं. बल्लेबाजी में भी भारत ने संतुलित खेल दिखाया है और जरूरत के अनुसार रन बनाए हैं. इस दमदार प्रदर्शन से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है.
विश्व कप की तैयारी में भारत
भारत मौजूदा समय में वनडे विश्व कप की चैंपियन है और अब उसकी नजर अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप पर है. यह सीरीज टीम के लिए तैयारी का अहम हिस्सा रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को अलग अलग परिस्थितियों में आजमा रहे हैं. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मेल से टीम एक मजबूत संयोजन के रूप में उभर रही है. आखिरी टी20 मुकाबले में भी भारत नए प्रयोग कर सकता है ताकि विश्व कप से पहले टीम की कमजोरियों को दूर किया जा सके.
श्रीलंका की चुनौती और उम्मीद
श्रीलंका के लिए यह सीरीज अब तक निराशाजनक रही है. शुरुआती तीन मैचों में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद कम स्कोर बनाए. भारतीय गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज टिक नहीं सके. हालांकि चौथे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कुछ हद तक बेहतर प्रदर्शन किया. कप्तान चमारी अटापट्टू से टीम को आखिरी मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अगर श्रीलंका की बल्लेबाजी इकाई संयम और आत्मविश्वास के साथ खेले तो वह भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है.
मैच का समय और लाइव प्रसारण
भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला पांचवां टी20 मैच मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एसडी और एचडी तथा स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर किया जाएगा. ऑनलाइन दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारतीय फैंस को एक बार फिर टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. (When and Where to Watch IND W vs SL W Match).
भारत का स्क्वाड:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा.
श्रीलंका का स्क्वाड:- चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा.
ये भी पढ़ें-
सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन
Ashes: सिडनी टेस्ट में बेथेल का इम्तिहान, क्या नंबर तीन की कुर्सी होगी पक्की?
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा हैरान रह गई दुनिया

