ePaper

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

10 Nov, 2025 11:13 am
विज्ञापन
Ravindra Jadeja and Sanju Samson Trade got new Twist

रविंद्र जड़ेजा और संजू सैमसन की ट्रेड में आया नया मोड़

Sanju Samson and Ravindra Jadeja Trade: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL की सबसे बड़ी ट्रेड डील पर सस्पेंस बढ़ गया है. संजू सैमसन के बदले जडेजा पर सहमति बनने के बाद विवाद तब बढ़ा जब RR ने सैम करन की जगह पथिराना की मांग रखी. CSK पथिराना को छोड़ने के लिए तैयार नहीं, जिससे डील अधर में अटक गई है.

विज्ञापन

Sanju Samson and Ravindra Jadeja Trade: आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी और हाई-प्रोफाइल ट्रेड डील चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हो सकती है. इस ट्रेड में संजू सैमसन (Sanju Samson) के बदले चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) को ऑफर किए जाने की बात सामने आई है. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील अब एक बड़े ट्विस्ट में फंस गई है. राजस्थान रॉयल्स जडेजा को लेने के लिए तो तैयार है, लेकिन टीम सैम करन को नहीं चाहती. RR की पहली पसंद श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैं जिन्हें CSK किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में अब यह ट्रेड अधर में लटक गया है और दोनों टीमों के बीच बातचीत मुश्किल दौर में पहुंच गई है.

सैमसन के बदले जडेजा और करन का ऑफर

रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ी स्वैप डील का प्रस्ताव दिया. इस डील में CSK की ओर से रविंद्र जडेजा और सैम करन, जबकि RR की ओर से संजू सैमसन का नाम शामिल था. जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर को पाने की राजस्थान की पुरानी इच्छा थी, इसलिए इस हिस्से पर RR तुरंत सहमत भी हो गई. राजस्थान का मानना है कि जडेजा टीम में एक अनुभवी भारतीय स्पिन विकल्प के साथ-साथ मध्यक्रम को मजबूत कर सकते हैं. हालांकि बात तब बिगड़ी जब सीएसके ने सैम करन को भी पैकेज में शामिल किया.

RR को सैम करन नहीं चाहिए

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स डील के दूसरे हिस्से यानी सैम करन से खुश नहीं है. टीम की नजरें शुरू से ही CSK के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर हैं. RR का मानना है कि पथिराना आने वाले वर्षों में लीग के सबसे खतरनाक डेथ बॉलर बन सकते हैं, और टीम अपने बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहती है. लेकिन समस्या यह है कि सीएसके अपने इस युवा स्टार को किसी भी हाल में ट्रेड करने के मूड में नहीं है. CSK प्रबंधन का मानना है कि आने वाले वर्षों में पथिराना टीम की गेंदबाजी का सबसे अहम चेहरा बन सकते हैं.

जडेजा की सहमति के बाद बढ़ी डील की उम्मीदें

रिपोर्ट में बताया गया कि जडेजा को ट्रेड करने से पहले चेन्नई टीम प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाया. इस बातचीत में एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जडेजा से लंबी बातचीत की. धोनी ने खुद जडेजा से पूछा कि क्या वे राजस्थान जाने में रुचि रखते हैं या नहीं. जडेजा की सहमति मिलने के बाद ही ट्रेड की दिशा में आगे बढ़ने की बात शुरू हुई. इससे साफ है कि CSK यह कदम बेहद सोच–समझकर उठा रही थी.

राजस्थान ने शिवम दुबे की भी मांग रखी

जडेजा पर सहमति बनने के बाद राजस्थान ने एक और भारतीय खिलाड़ी की मांग रखी. RR ने शिवम दुबे को ट्रेड में शामिल करने की कोशिश की. लेकिन CSK ने इस प्रस्ताव को तुरंत खारिज कर दिया. चेन्नई का मानना है कि शिवम दुबे टीम की मिडिल ऑर्डर बैटिंग और फिनिशिंग में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जा सकता. शिवम दुबे को न मिलने के बाद राजस्थान की नजरें फिर से पथिराना पर आ गईं, लेकिन CSK इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है.

पथिराना को रिलीज नहीं करना चाहती CSK

जब राजस्थान ने पथिराना पर जोर दिया, तो CSK ने सैम करन का विकल्प दिया. चेन्नई ने कहा कि पथिराना की जगह करन को डील में शामिल किया जा सकता है, लेकिन RR इस प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं है. राजस्थान को करन का ऑलराउंड पैकेज पसंद जरूर है, लेकिन टीम को डेथ बॉलिंग में मजबूती चाहिए, जिसके लिए पथिराना एक सही विकल्प माने जा रहे हैं. इसी वजह से यह डील अब मुश्किल में पड़ गई है और दोनों टीमों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: संजू सैमसन के बदले CSK से इस खिलाड़ी को मांग रहा RR, फंस गया ट्रेड

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

IND vs SA: चोट के बाद पंत की टीम में वापसी, क्या ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर!

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें