IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रही है. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2025–27 चक्र का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. दूसरी ओर, मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम भारत में अपनी चुनौती पेश करने उतर रही है. भारतीय दर्शक इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानें कब और कहां देख पाएंगे यह रोमांचक टेस्ट सीरीज.
कब और कहां देखें IND vs SA टेस्ट सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका की यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दोनों टेस्ट मैचों की शुरुआत सुबह होगी पहले टेस्ट का टाइम 9:30 बजे और दूसरे का 9:00 बजे रहेगा. दर्शक इन मुकाबलों को टीवी ब्रॉडकास्ट पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियोहॉटस्टार ऐप के माध्यम से लाइव देख पाएंगे.
टीम इंडिया की मजबूत तैयारी
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण है. शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे और उनके साथ ऋषभ पंत का उपकप्तान के रूप में जुड़ना टीम को अतिरिक्त मजबूती देगा. पंत की वापसी से बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग विभाग भी मजबूत होगा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसी अनुभवी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी से भारतीय गेंदबाजी बेहद खतरनाक दिखती है. वहीं, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे. युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को भी मौका मिला है, जो टीम में नई ऊर्जा लेकर आएंगे. भारत घरेलू परिस्थितियों में हमेशा से मजबूत रहा है और इस बार भी टीम जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
साउथ अफ्रीका की चुनौती
साउथ अफ्रीका मौजूदा टेस्ट चैंपियन जरूर है, लेकिन विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इसके बावजूद यह टीम प्रतिभा से भरी हुई है. कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस और टोनी डी जोरजी जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दे सकते हैं. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और केशव महाराज टीम के अहम हथियार होंगे. भारत की स्पिन पिचों पर महाराज और साइमन हार्मर की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है.
IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
सीरीज का शेड्यूल दर्शकों के लिए खास दिलचस्प है. पहला टेस्ट भारत के सबसे पुराने और बड़े स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां क्रिकेट देखने का अलग ही माहौल रहता है. दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के लोकप्रिय मैदान बारसापारा स्टेडियम में होगा, जहां पिछले कुछ सालों में कई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीरीजों का आयोजन हुआ हैं. दोनों ही मैच सुबह 9 बजे शुरू होंगे, जिससे क्रिकेट फैन्स पूरे दिन खेल का आनंद ले सकेंगे.
IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबलों का इतिहास बेहद रोमांचक रहा है. अब तक 44 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें साउथ अफ्रीका ने 18 और भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. यह रिकॉर्ड साबित करता है कि दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी.
IND vs SA टेस्ट सीरीज कहां खेली जाएगी?
इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का टाइम क्या रहेगा?
पहला टेस्ट सुबह 9:30 बजे और दूसरा टेस्ट सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा.
भारत की टीम का कप्तान कौन है?
शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुवाई कौन करेगा?
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा हैं.
WTC पॉइंट्स के लिहाज से यह सीरीज कितनी अहम है?
यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 चक्र का हिस्सा है. दोनों टीमों के लिए पॉइंट्स हासिल करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: चोट के बाद पंत की टीम में वापसी, क्या ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर!

