Advertisement
रामगढ़ : पार्लर से मिले कट्टा व ग्रेनेड
भुरकुंडा (रामगढ़) : रकुंडा पुलिस ने बुधवार की रात 9.30 बजे जनता सिनेमा हॉल के समीप काया मेंस पार्लर में छापामारी की. यहां से एक झोला मिला, जिसमें जंग लगा देसी कट्टा व एक ग्रेनेड (जजर्र हाल में) समेत एक पत्र था. पुलिस पार्लर संचालक अनिल ठाकुर व दुकान में मौजूद ग्राहक कैलाश राणा व […]
भुरकुंडा (रामगढ़) : रकुंडा पुलिस ने बुधवार की रात 9.30 बजे जनता सिनेमा हॉल के समीप काया मेंस पार्लर में छापामारी की. यहां से एक झोला मिला, जिसमें जंग लगा देसी कट्टा व एक ग्रेनेड (जजर्र हाल में) समेत एक पत्र था.
पुलिस पार्लर संचालक अनिल ठाकुर व दुकान में मौजूद ग्राहक कैलाश राणा व राजू नायक को थाने ले आयी. देर रात तक डीएसपी ने तीनों से पूछताछ की.
अनिल के गांव चिकोर पहुंच कर उसके घर में छानबीन की. वहां से कुछ नहीं मिला. गुरुवार शाम चार बजे भुरकुंडा पहुंचे एसपी एम तमिल वाणन व डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी ने तीनों से देर तक पूछताछ की. पुलिस अधिकारी काया मेंस पार्लर भी गये. वहां भी जांच की.
अंतत: पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. एसपी ने कहा कि पूछताछ से साफ हो गया है कि अनिल को फंसाने के लिए किसी ने साजिश रची थी.
ग्राहक बन कर आया, झोला छोड़ गया : एसपी ने कहा कि भुरकुंडा पुलिस को भी एक व्यक्ति ने थाने में जाकर चिट्ठी दी थी. उसमें लिखा था कि चिट्ठी में लिखे गये समय पर यदि उक्त पार्लर में छापामारी की जाये, तो पुलिस को कुछ सामान मिल सकता है. एसपी ने कहा कि साजिश रचने वाले की खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement