पीड़ित महिला ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार
मुंगेर : पति की मौत के बाद नौकरी लगाने एवं विभाग से बकाया राशि निकालने के नाम पर शोषण की शिकार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी गायत्री देवी आखिरकार मंगलवार को न्याय के लिए एसपी के पास पहुंची. उसने कहा कि जालसाज के खिलाफ तीन-तीन थानों में शिकायत किया. लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिला. जबकि जालसाज द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. गायत्री देवी ने बताया कि उसके पति सुबोध प्रसाद महगामा हाई स्कूल धरहरा में शिक्षक थे. वर्ष 2013 में उनकी की मौत हो गयी. उसी दौरान मिडिल स्कूल लड़का माधोपुर के प्रधानाध्यापक नरेश तांती मेरे घर आये और झांसा देकर मेरे पति का मेडिकल कागज ले लिया
उसने पीएफ एवं विभाग से जमा पूंजी दिलाने का भरोसा दिलाया. उसने मुझसे इस दौरान तीन लाख रुपये भी लिया. जब मुझे महसूस हुआ कि नरेश तांती मेरे साथ जालसाजी कर रहा. जब मैंने उससे कहा कि मुझे काम नहीं कराना है और मेरे तीन लाख रुपया वापस करो. जिस पर उसने एक लाख रुपया दिया और कहा कि बांकी रुपया नहीं मिलेगा. 2 जून को नरेश तांती अपने चार-पांच आदमी के साथ आया और कुछ कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसने इस्ट कॉलोनी जमालपुर, महिला थाना एवं कासिम बाजार में लिखित शिकायत किया. लेकिन कहीं से भी मुझे न्याय नहीं मिला. जबकि जालसाज लगातार मोबाइल तो कभी घर पर पहुंच कर परेशान करता है. एसपी आशीष भारती ने कहा कि वे स्वयं इस मामले की जांच करेंगे और दोषी पाये जाने पर जालसाजी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.