मुंगेर : कटिहार में दिन-दहाड़े आभूषण दुकान में डाका के बाद मुंगेर के सर्राफा व्यवसायी दहशत में हैं. उन्हें भय है कि मुंगेर में भी अपराधी कभी भी कटिहार वाली घटना को अंजाम दे सकते हैं. हाल के दिनों में मुंगेर के बढ़े आपराधिक घटनाओं ने सर्राफा व्यवसायी की नींद उड़ा दी है. पुलिसिया लापरवाही से भी वे काफी आहत हैं. आभूषण दुकानदारों को अब सुरक्षा की चिंता सताने लगी हैं.
कुछ सर्राफा व्यवासियों से सुरक्षा मुद्दे पर जब बात की गयी तो उसके चेहरे पर दहशत साफ दिख रही थी. बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन मुंगेर की और से एक वर्ष पूर्व तत्कालीन एसपी वरुण कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उनसे कहा गया था कि जुबली बेल चौक पर स्थायी पुलिस पिकेट खोला जाय. ताकि स्वर्ण व्यवसायी को सुरक्षा प्राप्त हो सके. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई और सुरक्षा जस का तस भगवान भरोसे ही रह गया.
एक बार फिर जुबली वेल पर स्थायी पुलिस पिकेट खोलने की मांग उठने लगी है. व्यवसायियों का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से अपराध की घटनाओं में कमी आयेगी.
बंद है सीसीटीवी कैमरा
जुबली वेल चौक पर बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन में छह कैमरे सीसीटीवी सेट लगवाया था लेकिन अब वह बंद है. तकनीकी कारणों से . इसे चालू करने की दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया. ऐसे में यदि कोई घटना भी होगी तो अपराधियों को पकड़ने में निश्चित रूप से परेशानी होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए : ललन
सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का दायित्व है. बेकापुर सोनर पट्टी बाजार का सबसे संवेदनशील हिस्सा है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. लेकिन यहां तो पेट्रोलिंग भी दिखावटी होती है. कई कार जुबली वेल चौक पर पुलिस पिकेट खोलने की मांग की गयी. लेकिन परिणाम नहीं आया.
ललन ठाकुर, सचिव, बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन
भगवान भरोसे है सुरक्षा व्यवस्था : शिव कुमार
स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. कब अपराधी आयेगा और लूट लेगा यह कहा नहीं जा सकता है. स्वर्ण व्यवासायी ने चैंबर को छह कैमरे का सीसीटीवी सेट दिया. तत्कालीन एसपी वरुण सिन्हा ने उसका उद्घाटन किया. लेकिन वह बंद है. चैंबर को इस पर ध्यान देना चाहिए.
शिव वर्मा, सचिव, बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन
पुलिस पेट्रोलिंग की हो व्यवस्था : दुर्गेश
इलाके में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पेट्रोलिंग की समुचित व्यवस्था हो. कम से कम शाम और रात में पुलिस पेट्रोलिंग की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज भी पुलिस को मिलती है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. ऐसे में सुरक्षा भगवान भरोसे है.
दुर्गेश कुमार, सर्राफा व्यवसायी
स्वर्ण व्यवसायियों को मिले लाइसेंस : टिंकू
सर्राफा व्यवसायी हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहे हैं. कईयों की हत्या हो चुकी है. कटिहार की घटना के बाद सर्राफा व्यवसायी दहशत में व्यापार करने को मजबूर है. अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ती है. जो स्वर्ण व्यवसायी हथियार का लाइसेंस लेना चाहें उन्हें उपलब्ध कराया जाय.
रविशंकर पोद्दार, सर्राफा व्यवसायी
सुरक्षा की हो समुचित व्यवस्था : टिंकू
जब घर से निकलते है तो यह सोंच कर निकलते है कि आज घर पहुंच पायेंगे या नहीं. यहीं सोंच हर स्वर्ण व्यवसायी की है. हम सुरक्षित नहीं है. हम अपराधी के निशाने पर है. मुंगेर पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. ताकि स्वर्ण व्यवसायी बिना दहशत के व्यापार कर सके.
सुशांत कुमार डे, सर्राफा व्यवसायी