19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 October Top News: भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ मोंथा…महागठबंधन के घोषणा पत्र में कई दावे, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबरें

29 October Top News: चक्रवाती तूफान मोंथा प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. जिसकी वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. इधर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यहां हम टॉप 20 खबरों को एक जगह पर शेयर कर रहे हैं. जिसे एक क्लिक में पढ़ा जा सकता है.

1. प्रचंड चक्रवाती तूफान मोंथा से भारी तबाही

Cyclone Montha: प्रचंड चक्रवाती तूफान मोंथा ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल के बाद करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आईएमडी के अनुसार चक्रवात मोंथा की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग ट्रायल

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए मंगलवार को कृत्रिम बारिश कराने के लिए टेस्ट किया गया. जिसमें क्लाउड सीडिंग के लिए ट्रायल की गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. 8वें वेतन आयोग के गठन को केंद्र की मंजूरी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है. मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. 30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की. उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी, सरकारी नौकरी समेत इन 25 वादों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने पटना में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी कर सियासी माहौल गर्म कर दिया है. इस घोषणा पत्र में 25 बड़े वादे किए गए हैं, जिनमें हर परिवार को सरकारी नौकरी, भूमिहीनों को जमीन और 200 यूनिट फ्री बिजली शामिल है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. सरकार बनी तो बिहार में वक्फ बिल पर रोक लगाएंगे तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने पटना के होटल मौर्या में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी कर बड़ा राजनीतिक दांव चला है. इस घोषणा पत्र में 25 प्रमुख वादे शामिल हैं. महागठबंधन के घोषणा पत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाने का ऐलान किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. क्या चुनाव बाद नीतीश कुमार को CM नहीं बनाएगी BJP? तेजस्वी यादव के दावे ने मचायी हलचल

बिहार चुनाव 2025 को देखते हुए आज तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी कर नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश सिर्फ पुतला बनकर रह गए हैं, चुनाव बाद बीजेपी उन्हें किनारे कर देगी. पढे़ं पूरी खबर.

8. ’15 साल बिहार लूटने वाले अब युवाओं को दे रहे भ्रामक नौकरी का झांसा’, ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी होते ही CM नीतीश ने विपक्ष पर किया पलटवार

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र जारी होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने युवाओं को नौकरी के ‘भ्रामक झांसे’ से बचने की सलाह दी, और 2005 से पहले बिहार को लूटने का आरोप लगाया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. चक्रवात मोंथा का दिखने लगा असर, 31 अक्टूबर तक झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी रांची में जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. रांची में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण 31 अक्टूबर तक झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. The Family Man Season 3 OTT Release: श्रीकांत तिवारी बनकर फिर लौटेंगे मनोज बाजपेयी

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी, अंडरकवर इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में वापसी करेंगे. राज और डीके द्वारा निर्देशित यह नया सीजन 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर 240 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Naagin 7: बिग बॉस 19 से निकलते ही एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में हुई बसीर अली की एंट्री? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस 19’ में रविवार को हुए डबल एलिमिनेशन में बसीर अली और नेहल चुडासमा बाहर हो गए, जिससे फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर बसीर के एविक्शन को अनुचित बताया जा रहा है. इसी बीच खबरें आईं कि बसीर को एकता कपूर की सीरीज ‘नागिन 7’ में निगेटिव रोल मिला है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा! जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम टी20 मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया छोटे फॉर्मेट में नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

सूर्यकुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से श्रेयस टीम से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर वह फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं, तो इसका मतलब वह स्थिर हैं. वह अब सामान्य रूप से बात कर रहे हैं और डॉक्टर भी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है. बस कुछ दिन और आराम करना होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. नवंबर से शुरू होगी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम के लिए सिटी स्लिप और एडमटि कार्ड जल्द ही जारी की जाएगी. परीक्षा 17 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा और इसे कैसे डाउनलोड करें. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. यूजीसी ने जारी की देश की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, सबसे ज्यादा कॉलेज दिल्ली में

UGC ने देश में चल रहे 22 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. ये सभी 22 यूनिवर्सिटी छात्रों को गुमराह कर रहे थे. साथ ही कहा कि कोई भी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट पहले फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट देख लें. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Renault Duster की भारत में इस दिन होगी शानदार वापसी, कंपनी ने कर दिया ऐलान

Renault ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Duster की वापसी कंफर्म कर दी है. नया मॉडल मॉडर्न डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आयेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, बिना सब्सक्रिप्शन के मिलेगा GPT-5

OpenAI ने ऐलान किया है कि भारत में यूजर्स को 1 साल के लिए ChatGPT Go फ्री मिलेगा. GPT-5 ऐक्सेस, इमेज जेनरेशन और मेमोरी फीचर अब बिना सब्सक्रिप्शन के. जानिए लॉन्च डेट, फीचर्स और एलिजिबिलिटी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. 6.1 तीव्रता के जोरदार भूकंप से हिला तुर्किए

पश्चिमी तुर्किये में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटक इतने जोरदार थे कि इमारतें ढह गईं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. मुस्तफाबाद बनेगा ‘कबीरधाम’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित ‘स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025’ में पहुंचकर समाज को राष्ट्रभक्ति, सनातन परंपरा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश दिया. उन्होंने घोषणा की कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर अब ‘कबीरधाम’ रखा जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जन सुराज के नेता बोले- अरेस्ट करवाओ, देख लेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर बुरे फंस गये हैं. चुनाव से पहले दो राज्यों की अलग-अलग मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज पाया गया है. चुनाव पदाधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel