Bihar Election 2025: क्या चुनाव बाद नीतीश कुमार को CM नहीं बनाएगी BJP? तेजस्वी यादव के दावे ने मचायी हलचल

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 को देखते हुए आज तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी कर नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश सिर्फ पुतला बनकर रह गए हैं, चुनाव बाद बीजेपी उन्हें किनारे कर देगी. पढे़ं पूरी खबर…
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में सियासी जंग अब और तेज हो गई है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना के मौर्या होटल में अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब नीतीश कुमार को सिर्फ “पुतले” की तरह इस्तेमाल कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा, “सीएम नीतीश के प्रति मुझे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी और कुछ भ्रष्ट अफसरों ने उन्हें पुतला बनाकर रख दिया है. उनका सिर्फ चेहरा दिखाया जा रहा है, फैसले कोई और ले रहा है.”
“चुनाव के बाद सीएम नीतीश को साइड कर दिया जाएगा”
तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा, “अमित शाह खुद कह चुके हैं कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. बीजेपी वाले सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, चुनाव खत्म होते ही किनारे कर देंगे.” महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि NDA ने अब तक अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा क्यों नहीं की है. उन्होंने कहा, “हमने तो साफ-साफ जनता के सामने अपना चेहरा और विजन रख दिया है, लेकिन NDA न तो अपना चेहरा दिखा पा रही है, न ही घोषणा पत्र ला पाई है.”
महागठबंधन ने जारी किया ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का घोषणा पत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी किया. इसमें युवाओं, किसानों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने के 20 महीने के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. साथ ही जीविका दीदियों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र का वक्फ संशोधन कानून बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




