ePaper

Bihar Politics: तेजस्वी बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, रोहिणी बोलीं- कठपुतली बने शहजादा की ताजपोशी मुबारक

25 Jan, 2026 1:50 pm
विज्ञापन
Tejashwi become RJD national executive president

तेजस्वी यादव बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए. लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को यह नई जिम्मेदारी सौंपी है. बैठक में भोला यादव ने प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी नेताओं ने सहमति दी. लेकिन तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य एक्स पर पोस्ट शेयर कर जमकर भड़कीं.

विज्ञापन

Bihar Politics: आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. पटना के होटल मौर्या में यह बैठक हुई, जिसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. भोला यादव ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी नेताओं ने सहमति जताई.

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर क्या लिखा?

तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य जमकर भड़कीं. रोहिणी ने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और “गिरोह-ए-घुसपैठ” को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा” की ताजपोशी मुबारक.’ इस तरह से रोहिणी आचार्य ने तंज भरे लहजे में बधाई दी.

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बड़ी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आरजेडी की यह बड़ी बैठक है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 27 राज्यों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. इस बैठक में तेजस्वी यादव को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने के अलावा पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा हो सकती है. तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से लौटने के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहे थे. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने अपने ही आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी.

मुकेश रोशन ने पहले ही दी थी बधाई

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के कई नेताओं ने बयान दिए. विधायक मुकेश रोशन ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा था, हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं हैं. हमलोग के नेता और बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव आगे आएं और संगठन की मजबूती के लिए, बिहार के हर युवा को नौकरी देने और सड़क पर हो या सदन में संघर्ष करें, हम सब उनके साथ हैं.

Also Read: Bihar Politics: ‘बेशर्मी की हद पार हो गई’, RJD की बैठक में पहुंचे MLA मुकेश रोशन BJP सांसद पर भड़के

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें