ePaper

Bihar Politics: 'बेशर्मी की हद पार हो गई', RJD की बैठक में पहुंचे MLA मुकेश रोशन BJP सांसद पर भड़के

25 Jan, 2026 1:06 pm
विज्ञापन
MLA Mukesh Roshan angry on BJP MP Rajeev Pratap Rudy

मुकेश रोशन ने राजीव प्रताप रूडी पर बोला हमला

Bihar Politics: आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर विवादित बयान दिया. उन्होंने नीट छात्रा मौत मामले में बीजेपी से सवाल किया. साथ ही सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार और दबाव की राजनीति का भी आरोप लगाया.

विज्ञापन

Bihar Politics: पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इससे पहले पार्टी के विधायक मुकेश रोशन ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर पलटवार किया. तेजस्वी यादव को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने बयान दिया था, जिससे नाराज होकर मुकेश रोशन ने सांसद के साथ-साथ भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाया.

मुकेश रोशन ने मीडिया के सवाल पर क्या कहा?

मीडिया ने मुकेश रोशन से सवाल किया कि राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि तेजस्वी यादव जब बाहर रहते हैं तो बिहार में अपराध कम होता है और जब आते हैं तो अपराध बढ़ जाता है, इस पर वह भड़क गए. विधायक ने कहा, क्या राजीव प्रताप रूडी के यहां बच्चा होगा तो वो तेजस्वी यादव का बच्चा होगा? हद हो गई है. इन लोगों ने सब कुछ बर्बाद कर रखा है. बेशर्मी की भी हद पार कर दी है.

बीजेपी पर बोला हमला

मुकेश रोशन ने यह भी कहा कि भाजपा के लोगों को पटना में नीट की छात्रा की हत्या जैसे मामलों पर जवाब देना चाहिए. लेकिन जब पत्रकार सवाल करते हैं तो भाजपा नेता हर हर महादेव, जय श्रीराम, भारत माता की जय कहकर बचने की कोशिश करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग सत्ता की मलाई चाटने में लगे हैं और सत्ता के संरक्षण में अधिकारियों पर दबाव है, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं फल-फूल रही हैं. मुकेश रोशन ने यह भी कहा कि राजीव प्रताप रूडी वही हैं न जो एंबुलेंस में दारू और बालू ढोने का काम करता था. ये लोग जो काम कर रहे हैं न बिहार के लोग देख रहे हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या कहा?

तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर मुकेश रोशन ने कहा, हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं हैं. हमलोग के नेता और बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव आगे आएं और संगठन की मजबूती के लिए, बिहार के हर युवा को नौकरी देने और सड़क पर हो या सदन में संघर्ष करें, हम सब उनके साथ हैं.

Also Read: Amrit Bharat Express: बिहार के इस स्टेशन पर भी होगा सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज, जानिए टाइमिंग

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें