ePaper

पटना हॉस्टल कांड: नीट छात्रा के परिजनों को किया जा रहा टॉर्चर, पिता बोले- SIT पर भरोसा नहीं

25 Jan, 2026 2:54 pm
विज्ञापन
NEET Student Death Case Patna hostel scandal

छात्रा के पिता ने SIT पर लगाया आरोप

NEET Student Death Case: पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में परिजनों ने हॉस्टल संचालक, हॉस्पिटल और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा के पिता ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. साथ ही आत्मदाह (self Immolation) करने की चेतावनी भी दी.

विज्ञापन

NEET Student Death Case: ‘घटना की अगर सही तरीके से जांच हुई तो इसमें कई बड़े लोग फंसेंगे. SIT केस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. बार-बार परिजनों को ही टॉर्चर किया जा रहा है.’ यह आरोप नीट छात्रा के परिजनों ने लगाया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद छात्रा के पिता ने कहा, सबकी मिली भगत है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. परिजनों ने हॉस्टल संचालक, हॉस्पिटल और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

छात्रा के पिता ने क्या दी चेतावनी?

छात्रा के पिता ने यह भी बताया कि उन्हें SIT की जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पटना में आत्मदाह करेंगे. उन्होंने घटना के बाद पटना में सीसीटीवी फुटेज गायब होने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि यदि शुरुआत में ही सख्त कदम उठाए जाते, तो सच्चाई बहुत पहले सामने आ जाती.

थाना प्रभारी और दारोगा को क्यों किया सस्पेंड?

घटना में जांच के बीच लापरवाही बरतने को लेकर चित्रगुप्तनगर की थाना प्रभारी रौशनी कुमारी और कदमकुआं थाना के दारोगा हेमंत झा को सस्पेंड कर दिया गया. दोनों पर आरोप है कि समय पर सूचना मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. मामले की गंभीरता को शुरुआत में ही नजरअंदाज किया गया.

छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह मामला सामने आने के बाद पटना समेत पूरे बिहार में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेता भी खड़े कर रहे हैं. खासकर कोचिंग हब के रूप में पहचाने जाने वाले इलाकों में चल रहे गर्ल्स हॉस्टलों की सुरक्षा, निगरानी और प्रशासनिक जवाबदेही पर अब बहस तेज हो गई है. परिजनों, स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, रोहिणी बोलीं- कठपुतली बने शहजादा की ताजपोशी मुबारक

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें