AI की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसका ChatGPT Go प्लान अब भारत के सभी यूजर्स के लिए 1 साल तक फ्री रहेगा. यह ऑफर 4 नवंबर 2025 से शुरू होगा और इसमें यूजर्स को GPT-5 मॉडल की पूरी ताकत मुफ्त में मिलेगी. यह कदम OpenAI के पहले DevDay Exchange इवेंट से पहले आया है, जो बेंगलुरु में होने जा रहा है. इसका मकसद है भारत में AI को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाना.
क्या है ChatGPT Go और क्यों है खास?
ChatGPT Go को अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था. यह एक मिड-टियर पेड प्लान है, जो उन लोगों के लिए बना है जो फ्री वर्जन से ज्यादा पावरफुल फीचर्स चाहते थे, लेकिन महंगे एंटरप्राइज वर्जन की जरूरत नहीं थी.
इस प्लान में मिलते हैं:
- GPT-5 ऐक्सेस (नया एडवांस्ड मॉडल)
- तेज रिस्पॉन्स टाइम
- ज्यादा डेली मैसेज लिमिट
- मल्टी-फाइल अपलोड और एनालिसिस फीचर
- इमेज जेनरेशन
- लॉन्ग-टर्म मेमोरी
अब ये सारे फीचर्स एक साल के लिए भारत में फ्री मिलेंगे.
भारत के लिए क्यों अहम है यह कदम
भारत आज OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. ChatGPT Go के लॉन्च के बाद सिर्फ एक महीने में भारत में पेड यूजर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी. OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट निकटर्ली ने कहा कि भारतीय यूजर्स की प्रतिक्रिया प्रेरणादायक रही है. उन्होंने कहा, हम भारत में अपने पहले DevDay Exchange से पहले ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस्ड AI का फायदा उठा सकें. यह कदम OpenAI की India-first strategy का हिस्सा है और भारत सरकार के IndiaAI मिशन को भी सपोर्ट करता है.
4 नवंबर से क्या मिलेगा यूजर्स को?
OpenAI के अनुसार, सभी भारतीय यूजर्स को अपने आप ChatGPT Go का फ्री ऐक्सेस मिल जाएगा. इसमें शामिल होंगे ये फीचर्स:
- GPT-5 ऐक्सेस
- तेज रिस्पॉन्स
- ज्यादा मैसेज लिमिट
- इमेज जेनरेशन
- फाइल अपलोड और रिसर्च सपोर्ट
- लंबी बातचीत की मेमोरी
स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स, जॉब-सीकर्स और बिजनेस ओनर्स- सभी के लिए यह AI की पावर को आसान बनाएगा.
भारत में बढ़ी AI अपनाने की रफ्तार
भारत में सरकार, एजुकेशन सेक्टर और स्टार्टअप्स सभी AI को तेजी से अपना रहे हैं. OpenAI ने कहा है कि वह शैक्षणिक प्लैटफॉर्म्स और सरकारी कार्यक्रमों के साथ मिलकर छोटे शहरों तक AI की पहुंच बढ़ाने पर काम कर रही है. बेंगलुरु में होने वाला DevDay Exchange इवेंट इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा, जहां AI के गवर्नेंस, स्टार्टअप्स और उत्पादकता पर चर्चा होगी.
बिना खर्च के मिलेंगे एडवांस्ड टूल्स
OpenAI का ChatGPT Go भारत में 1 साल फ्री करना सिर्फ एक ऑफर नहीं, बल्कि AI के लोकतंत्रीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. अब हर भारतीय बिना खर्च के GPT-5 जैसे एडवांस्ड टूल्स से अपनी पढ़ाई, काम और क्रिएटिविटी को नये लेवल पर ले जा सकेगा.
AI से जॉब सर्च हुआ आसान, बेंगलुरु के बंदे को 2 महीने में मिले 7 इंटरव्यू और PayPal में नौकरी
AI चिप से लौटी रोशनी: आंखों में लगाया गया स्मार्ट इम्प्लांट, बनाएगा नेत्रहीनों को पढ़ने के काबिल
क्या दिमाग को सुस्त बना रहा है ChatGPT? MIT की नयी रिपोर्ट पढ़कर हिल जाएंगे आप
रोबोट टैक्सी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, सोच में पड़ी पुलिस- चालान किसको भेजें?

