19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोबोट टैक्सी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, सोच में पड़ी पुलिस- चालान किसको भेजें?

Driverless Car Break Traffic Rule: कैलिफोर्निया में एक ड्राइवरलेस Waymo टैक्सी ने अवैध यू-टर्न किया, लेकिन पुलिस चालान नहीं काट सकी. जानिए क्यों Autonomous Vehicles पर कानून लागू नहीं हो पा रहा

ड्राइवरलेस कार (Driverless Car) ने किया अवैध यू-टर्न, पुलिस रह गई हैरान: कैलिफोर्निया के San Bruno शहर में एक अनोखा मामला सामने आया जब एक ड्राइवरलेस Waymo टैक्सी ने पुलिस के सामने अवैध यू-टर्न किया. पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रोका, लेकिन जब देखा कि ड्राइवर सीट खाली है, तो चालान काटने का कोई तरीका नहीं मिला.

पुलिस की प्रतिक्रिया: “हमारे चालान बुक में ‘रोबोट’ का कॉलम नहीं है”

San Bruno पुलिस ने फेसबुक पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि चूंकि गाड़ी में कोई इंसान नहीं था, इसलिए चालान नहीं काटा जा सका. एक अधिकारी ने मजाक में कहा, “हमारे चालान बुक में ‘रोबोट’ के लिए कोई बॉक्स नहीं है.”

कानून तो बना है, लेकिन लागू नहीं

2023 में California के गवर्नर Gavin Newsom ने एक कानून पास किया था जिसमें Autonomous Vehicles को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नोटिस देने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस कानून में कोई स्पष्ट जुर्माना नहीं बताया गया है और यह 1 जुलाई 2026 से लागू होगा.

कानून प्रवर्तन अभी भी ‘बीटा टेस्टिंग’ में

San Bruno पुलिस विभाग के ट्रैफिक डिवीजन के Sgt. Scott Smithmatungol ने कहा, “अभी तक Autonomous Vehicles पर ट्रैफिक नियमों का प्रवर्तन पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. ऐसा लगता है जैसे हम अभी भी बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं.”

भविष्य की चुनौती: रोबोट को कैसे दें सजा?

यह घटना दर्शाती है कि जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, कानून व्यवस्था को भी उसी गति से अपडेट करना होगा. Autonomous Vehicles के लिए स्पष्ट नियम और दंड तय करना अब समय की मांग है.

निंबू-मिर्ची के बिना Tesla भी अनसेफ! सोशल मीडिया पर छाया भारतीय अंदाज

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel