13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer Injury: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस अय्यर की तबीयत में सुधार हो रहा है. सिडनी में इलाज के दौरान अय्यर फोन पर टीम से बात कर रहे हैं. सूर्या ने कहा कि डॉक्टर और बीसीसीआई दोनों पूरी तरह उनका ध्यान रख रहे हैं और वह जल्द ठीक होकर टीम के साथ लौटेंगे.

Shreyas Iyer Injury: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सिडनी में इलाज के दौरान अय्यर की हालत अब स्थिर है और वह टीम से फोन पर बात भी कर रहे हैं. सूर्या ने कहा कि डॉक्टर और फिजियो लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं और अब घबराने की कोई बात नहीं है.

अय्यर की हालत में सुधार

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैच पकड़ने की कोशिश में वे बुरी तरह गिर पड़े थे. उनकी बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट आई थी और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) के कारण उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. अब वह ICU से बाहर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. सूर्यकुमार ने बताया जब पता चला कि उसे चोट लगी है, तो मैंने सबसे पहले उसे फोन किया, लेकिन उसके पास फोन नहीं था. फिर मैंने फिजियो कमलेश जैन से बात की. उन्होंने बताया कि वह स्थिर है और अब ठीक है.

टीम से फोन पर हो रही बातचीत

सूर्यकुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से श्रेयस टीम से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर वह फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं, तो इसका मतलब वह स्थिर हैं. वह अब सामान्य रूप से बात कर रहे हैं और डॉक्टर भी कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा है. बस कुछ दिन और आराम करना होगा. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन अब सब कुछ नियंत्रण में है. उन्होंने कहा श्रेयस एक शानदार खिलाड़ी हैं और भगवान का शुक्र है कि वह अब ठीक हो रहे हैं. बीसीसीआई भी पूरी तरह उनकी मदद में लगा है.

सूर्या ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

सूर्यकुमार ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा इतनी दुर्लभ चोट बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन श्रेयस भी एक दुर्लभ खिलाड़ी हैं. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह साथ हैं, और जल्द ही हम उन्हें अपने साथ वापस लाएंगे.

सूर्या की तैयारी पर फोकस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. यह सीरीज एशिया कप के बाद भारत की पहली टी20 चुनौती होगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा मैं मेहनत कर रहा हूं, रन अपने आप आएंगे. टीम के लिए जो जरूरी है, वही मेरा लक्ष्य है. एक-एक मैच पर ध्यान दे रहा हूं.

ये भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदल गया भारतीय टीम का कप्तान, शुभमन गिल की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी

भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की टीम में वापसी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel