10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी

South Africa Announced Squad: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. कप्तान टेम्बा बावुमा चोट से उबरकर वापसी करेंगे. टीम में केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुस्वामी जैसे स्पिनरों को बरकरार रखा गया है.

South Africa Announced Squad: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत (IND vs SA) के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं. यह सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी और इसके मैच कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. इस दौरे को लेकर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

टीम में बावुमा की वापसी 

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर थे. अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं और भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे. टीम प्रबंधन का मानना है कि बावुमा की मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलेगी और टीम का मनोबल भी बढ़ेगा. बावुमा के पास भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है, जो युवा खिलाड़ियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इसके साथ ही, बावुमा दो नवंबर से बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए और भारत ए के बीच होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकते हैं ताकि मैच फिटनेस हासिल कर सकें. इसी मैच से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चोट से वापसी करेंगे, जिससे फैंस को डबल रोमांच देखने को मिलेगा.

स्पिन तिकड़ी फिर एक्शन में

साउथ अफ्रीका ने अपनी पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्पिन तिकड़ी केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुस्वामी को टीम में बरकरार रखा है. इन तीनों स्पिनरों ने पाकिस्तान में ‘टर्निंग ट्रैक’ पर विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. भारतीय परिस्थितियों में भी ये साउथ अफ्रीका के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. दोनों का भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है, जिससे भारत के खिलाफ उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

रबाडा की लीडरशिप में होंगे तेज गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कागिसो रबाडा के हाथों में होगी. उनके साथ कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन और वियान मुल्डर जैसे गेंदबाज टीम में शामिल हैं. ये चारों खिलाड़ी नई गेंद और रिवर्स स्विंग दोनों में माहिर हैं. भारत की पिचों पर जहां पहले दो दिनों में सीमर्स को कुछ मदद मिल सकती है, वहीं बाद के दिनों में ये गेंदबाज पुराने गेंद से असर डाल सकते हैं.

मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि टीम में वही खिलाड़ी रखे गए हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते हुए सीरीज बराबर की थी. उन्होंने कहा हम भारत में भी वैसी ही चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं और इन खिलाड़ियों ने पहले ही यह साबित किया है कि वे कठिन हालात में भी वापसी कर सकते हैं.

भारत की पिचें रहेंगी चर्चा का विषय

अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि भारत इस सीरीज के लिए कैसी पिचें तैयार करता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने टर्निंग ट्रैक की बजाय थोड़ी संतुलित पिचें बनाई थीं. अगर इस बार भी वैसी पिचें मिलती हैं, तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि इससे दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिलेगा. लेकिन भारतीय टीम अपनी स्पिन बॉलिंग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी करेगा.
 

कब और कहां होंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें 22 नवंबर से गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. खास बात यह है कि यह गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम का पहला टेस्ट मैच होगा.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.

ये भी पढ़ें-

भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की टीम में वापसी

कब और कहां देखें IND vs AUS टी20 मैच की Live Streaming और मैच का समय, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel