आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) घुटने और टखने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को शामिल किया गया है. भारत को अब 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.
टीम को लगा करारा झटका
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले के दौरान प्रतिका रावल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गईं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की बल्लेबाज शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला. गेंद को रोकने के लिए जब प्रतिका तेजी से दौड़ीं तो उनका दाहिना पैर गीले मैदान में फंस गया और वे दर्द से कराहते हुए गिर पड़ीं. मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तुरंत उनके पास पहुंचे. स्ट्रेचर बुलाया गया, लेकिन 25 साल की प्रतिका सहयोगी स्टाफ की मदद से खुद मैदान से बाहर चली गईं. इसके बाद मेडिकल जांच में पता चला कि उनके घुटने में गंभीर चोट है, जिसके चलते वे आगे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी.
शानदार फॉर्म में थीं प्रतिका
प्रतिका रावल का यह वर्ल्ड कप उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट साबित हो रहा था. उन्होंने 6 पारियों में 51.33 के औसत से 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप शतक लगाया था.
इतना ही नहीं, वह महिला वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं. स्मृति मंधाना के साथ उनकी जोड़ी भारतीय टीम के लिए टॉप ऑर्डर में स्थिरता ला रही थी. ऐसे में सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले से ठीक पहले उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
शेफाली को मिला बड़ा मौका
प्रतिका की जगह टीम में शामिल की गईं शेफाली वर्मा के लिए यह मौका अपने वनडे करियर को दोबारा पटरी पर लाने का हो सकता है. 21 साल की शेफाली पिछले एक साल से वनडे टीम से बाहर थीं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2024 में खेला था.
शेफाली ने अब तक 29 वनडे मैचों में 644 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. उनका औसत 23 के करीब है, जो उनके संभावनाओं को देखते हुए कुछ कम माना जाता है. हालांकि छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में शेफाली का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार टीम का हिस्सा रही हैं. अब जब उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका मिला है, तो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वे अपनी छाप छोड़ने की कोशिश जरूर करेंगी.
रिचा की फिटनेस पर भी सवाल
भारतीय टीम के लिए चिंता सिर्फ प्रतिका की चोट तक सीमित नहीं है. विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष की फिटनेस को लेकर भी सवाल बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वे बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरीं. टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि रिचा सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगी, क्योंकि उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया गया है. यदि रिचा नहीं खेल पातीं, तो भारतीय टीम को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में बैकअप तलाशना होगा.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
अब भारतीय टीम का पूरा ध्यान 30 अक्टूबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा चैंपियन है और विश्व कप में लगातार मजबूत प्रदर्शन करती रही है.
भारतीय टीम इस बार घरेलू परिस्थितियों में खेल रही है, जिससे उसे फायदा मिल सकता है. हालांकि, प्रतिका रावल की गैरमौजूदगी टीम की बैटिंग लाइनअप को कमजोर कर सकती है. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, और जेमिमा रोड्रिग्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे टॉप ऑर्डर में मजबूत शुरुआत दिलाएं.
ये भी पढ़ें-
कब और कहां देखें IND vs AUS टी20 मैच की Live Streaming और मैच का समय, जानें पूरी डिटेल
श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, जानें रिपोर्ट में क्या लिखा?

