BCCI Update on Shreyas Iyer Injury: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. सिडनी में खेले गए मुकाबले में शानदार कैच लेने के दौरान उन्हें पसलियों में चोट लगी, जिसके बाद उनकी तिल्ली (Spleen) में आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) पाया गया. फिलहाल वे सिडनी के अस्पताल की ICU में भर्ती हैं और बीसीसीआई (BCCI) ने पुष्टि की है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा.
कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट
यह घटना तीसरे वनडे मैच के दौरान हुई जब श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ने के लिए बैकवर्ड प्वाइंट की ओर दौड़ लगाई. इसी दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लगी. मैदान से लौटने के बाद जब उन्हें दर्द बढ़ता महसूस हुआ, तो बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया. स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट आई है, जिसके कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ है. मेडिकल टीम ने बताया कि अगर समय पर इलाज नहीं होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
BCCI ने दिया अपडेट
बीसीसीआई ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है. उनकी हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं. बोर्ड ने यह भी बताया कि भारतीय मेडिकल टीम सिडनी और भारत दोनों जगहों के विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि अय्यर की स्थिति पर नजर रखी जा सके. टीम के डॉक्टर उनके साथ सिडनी में ही रहकर उनकी रोज की इंप्रूवमेंट को मॉनिटर कर रहे हैं.
श्रेयस ICU में भर्ती
पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर पिछले दो दिनों से ICU में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स में आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती किया. एक सूत्र ने बताया उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने फैसला किया कि उन्हें कम से कम 2 से 7 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. यह जरूरी है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. सूत्रों ने यह भी बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा स्थिति भी बन सकती थी अगर उन्हें समय पर इलाज नहीं मिलता. मेडिकल टीम ने कोई जोखिम नहीं उठाया और तुरंत अस्पताल भेजा.
वापसी में लग सकता है समय
शुरुआती अनुमान था कि श्रेयस अय्यर करीब तीन हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे, लेकिन अब स्थिति थोड़ी गंभीर होने के कारण उनकी वापसी में और समय लग सकता है. सूत्र के अनुसार आंतरिक रक्तस्राव के कारण रिकवरी में समय लगेगा. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वे दोबारा क्रिकेट में कब लौट पाएंगे.
31 साल के अय्यर को भारत लौटने से पहले कम से कम एक सप्ताह सिडनी में अस्पताल में रहना होगा. वह मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे टीम संयोजन पर फिलहाल कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
सिडनी में ICU मेंं भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, IND vs AUS मैच के दौरान पसलियों में लगी गंभीर चोट
कब और कहां खेले जाएंगे IND vs AUS टी20 मुकाबले, जाने 5 मैच की सीरीज का पूरा शेड्यूल

