ePaper

कब और कहां खेले जाएंगे IND vs AUS टी20 मुकाबले, जाने 5 मैच की सीरीज का पूरा शेड्यूल

27 Oct, 2025 1:04 pm
विज्ञापन
IND vs AUS T20 Series

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

IND vs AUS T20 Series: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज हो चुकी है. इसके बाद अब 29 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच 5 टी20 मुकाबलों के एक सीरीज होनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा. वहीं टी20 मुकाबलों के लिए समय में भी बदलाव हुआ है.

विज्ञापन

When and Where T20 Series Matches Played: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दोरे पर गई हुई है. इस दौरे पर वनडे सीरीज पूरी हो चुकी है और भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब 29 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ मेहमान भारत कुल 5 मुकाबले खेलेगा. इसके साथ ही टी20 मैचों के लिए खेल के समय मे भी बदलाव हुआ है. आईए जानते हैं बदलाव और पूरे शेड्यूल के बारे में.

कितने बजे से खेले जाएंगे टी20 मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में मैच के शुरु होने का समय भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे से था और टॉस का समय साढ़े 8 बजे का था. लेकिन अब टी20 सीरीज के लिए समय में बदलाव हो गया है. अब टी20 मुकाबलों में टॉस भारतीय समय अनुसार 1:15 बजे होगा तो वहीं मैच की पहली पारी की शुरुआत 1:45 बजे होगी.

कब-कब होगा IND vs AUS मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के 5 मैच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. इस टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को होगा, वहीं दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद तीसरी बार दोनों टीम 2 नवंबर को आमने-सामने आएंगी फिर 6 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाएंगा. वहीं सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को होगा.

कहां खेले जाएंगे टी20 मुकाबलें?

29 अक्टूबर से शुरु हो रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा. यह मैच मनुका ओवल में होगा. इसके बाद दोनों टीमें 31 अक्टूबर के मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंचेंगी. यहां दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया होबार्ट जाएंगी और बेलेरिव ओवल में 2 नवंबर को भिड़ेंगी. सीरीज का चौथा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे से होगा. सीरीज का निरणायक और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के एतिहासिक द गाबा मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कब शुरू होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर 2025 से होने जा रहा है.

इस टी20 सीरीज में कितने मैच खेले जाएंगे?

इस सीरीज में कुल 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 के बीच होंगे.

टी20 मैच कितने बजे से शुरू होंगे?

सभी टी20 मैचों में टॉस दोपहर 1:15 बजे (भारतीय समय अनुसार) और पहली पारी की शुरुआत 1:45 बजे होगी.

IND vs AUS टी20 सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?

सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में खेला जाएगा.

भारत की कप्तानी कौन कर रहा है इस टी20 सीरीज में?

इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

सिडनी में ICU मेंं भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, IND vs AUS मैच के दौरान पसलियों में लगी गंभीर चोट

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, इस दिग्गज को मिली टीम की कमान

न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, 19 साल के करियर का हुआ अंत

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें