एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, इस दिग्गज को मिली टीम की कमान

पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कमर की हड्डी में तनाव के चलते उन्हें आराम दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट तक वापसी करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. यह टेस्ट 21 नवंबर से शुरू होगा. कमिंस को कमर की हड्डी (लंबर बोन) में स्ट्रेस की समस्या पाई गई है, जो उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से परेशान कर रही है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सोमवार को पुष्टि की कि कमिंस पहले मैच से बाहर रहेंगे, लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे. पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे.
कोच मैकडोनाल्ड ने दी चोट पर जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि पैट कमिंस की रिकवरी का समय उम्मीद से थोड़ा ज्यादा लग गया. उन्होंने कहा कि कमिंस अब गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन वह पहले मैच तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे.
मैकडोनाल्ड ने कहा हमने शुरू में ही बताया था कि उन्हें फिट होने में करीब चार हफ्ते लगेंगे, लेकिन अब समय कम पड़ गया है. फिर भी हम दूसरे टेस्ट के लिए काफी आशावादी हैं. कप्तान का बाहर होना आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन जब स्कॉट बोलैंड जैसा खिलाड़ी विकल्प के रूप में हो, तो यह बहुत बुरा भी नहीं है.
स्मिथ को मिली कप्तानी
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. स्मिथ पहले भी कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं और एशेज जैसे बड़े मुकाबले में उनका अनुभव टीम के लिए अहम साबित होगा.
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रणनीति और कप्तानी को लेकर उनकी काफी सराहना हुई है. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि स्मिथ की मौजूदगी से टीम को नेतृत्व की कमी महसूस नहीं होगी.
कमिंस की वापसी पर निगाहें
पैट कमिंस ने कुछ हफ्ते पहले खुद कहा था कि पूरी तरह फिट होने में उन्हें समय लगेगा. उन्होंने बताया था कि वह धीरे-धीरे फिटनेस पर काम कर रहे हैं, फिलहाल रनिंग और हल्के अभ्यास शुरू कर चुके हैं, लेकिन अभी नेट्स में गेंदबाजी शुरू नहीं की है. कमिंस ने कहा था कि चार हफ्तों में फिट होना मुश्किल है. मैं धीरे-धीरे तैयारी कर रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द वापसी करूंगा. फिलहाल सभी पांचों टेस्ट खेलने की कल्पना करना कठिन है, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरी तरह फिट होकर लौटना है.
उनकी गैरमौजूदगी से टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास बोलैंड, स्टार्क और हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में टीम पहले टेस्ट में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद रखेगी.
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, 19 साल के करियर का हुआ अंत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




