22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, इस दिग्गज को मिली टीम की कमान

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कमर की हड्डी में तनाव के चलते उन्हें आराम दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट तक वापसी करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. यह टेस्ट 21 नवंबर से शुरू होगा. कमिंस को कमर की हड्डी (लंबर बोन) में स्ट्रेस की समस्या पाई गई है, जो उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से परेशान कर रही है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सोमवार को पुष्टि की कि कमिंस पहले मैच से बाहर रहेंगे, लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे. पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे.

कोच मैकडोनाल्ड ने दी चोट पर जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि पैट कमिंस की रिकवरी का समय उम्मीद से थोड़ा ज्यादा लग गया. उन्होंने कहा कि कमिंस अब गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन वह पहले मैच तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे.

मैकडोनाल्ड ने कहा हमने शुरू में ही बताया था कि उन्हें फिट होने में करीब चार हफ्ते लगेंगे, लेकिन अब समय कम पड़ गया है. फिर भी हम दूसरे टेस्ट के लिए काफी आशावादी हैं. कप्तान का बाहर होना आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन जब स्कॉट बोलैंड जैसा खिलाड़ी विकल्प के रूप में हो, तो यह बहुत बुरा भी नहीं है.

स्मिथ को मिली कप्तानी 

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. स्मिथ पहले भी कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं और एशेज जैसे बड़े मुकाबले में उनका अनुभव टीम के लिए अहम साबित होगा.

स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रणनीति और कप्तानी को लेकर उनकी काफी सराहना हुई है. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि स्मिथ की मौजूदगी से टीम को नेतृत्व की कमी महसूस नहीं होगी.

कमिंस की वापसी पर निगाहें

पैट कमिंस ने कुछ हफ्ते पहले खुद कहा था कि पूरी तरह फिट होने में उन्हें समय लगेगा. उन्होंने बताया था कि वह धीरे-धीरे फिटनेस पर काम कर रहे हैं, फिलहाल रनिंग और हल्के अभ्यास शुरू कर चुके हैं, लेकिन अभी नेट्स में गेंदबाजी शुरू नहीं की है. कमिंस ने कहा था कि चार हफ्तों में फिट होना मुश्किल है. मैं धीरे-धीरे तैयारी कर रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द वापसी करूंगा. फिलहाल सभी पांचों टेस्ट खेलने की कल्पना करना कठिन है, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरी तरह फिट होकर लौटना है.

उनकी गैरमौजूदगी से टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास बोलैंड, स्टार्क और हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में टीम पहले टेस्ट में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद रखेगी.

ये भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, 19 साल के करियर का हुआ अंत

उनकी क्लास देखकर… RO-KO के 2027 वर्ल्ड कप खेलेने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel