ePaper

सिडनी में ICU मेंं भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, IND vs AUS मैच के दौरान पसलियों में लगी गंभीर चोट

27 Oct, 2025 12:05 pm
विज्ञापन
Shreyas Iyer Injury

चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Admitted in ICU: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगने के बाद सिडनी के ICU में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पसलियों में आंतरिक रक्तस्राव हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल वे निगरानी में हैं.

विज्ञापन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गंभीर चोट लग गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस को पसलियों में चोट लगी जिसके चलते उनके अंदरूनी हिस्से में खून का रिसाव (internal bleeding) हुआ है. चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रखा है.

ICU में भर्ती हुए अय्यर

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनकी पसलियों में अंदरूनी रक्तस्राव हो रहा है. स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. सूत्रों के अनुसार श्रेयस पिछले दो दिन से ICU में हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला कि अंदरूनी खून बह रहा है. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तुरंत भर्ती करना पड़ा.  डॉक्टरों के मुताबिक, अय्यर को दो से सात दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

BCCI की मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अय्यर की स्थिति देखकर तुरंत एक्शन लिया. एक सूत्र के अनुसार टीम डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अगर देर होती, तो मामला खतरनाक हो सकता था. शुक्र है कि अब उनकी स्थिति स्थिर है. टीम इंडिया के साथ मौजूद मैनेजमेंट लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है.

वापसी में लग सकता है ज्यादा समय

पहले उम्मीद थी कि अय्यर तीन हफ्ते में फिट होकर वापसी कर लेंगे, लेकिन अब स्थिति गंभीर होने के चलते यह समय बढ़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक अंदरूनी रक्तस्राव पूरी तरह रुक नहीं जाता और संक्रमण का खतरा खत्म नहीं होता, तब तक वे मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. सूत्र ने कहा फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वह कब लौटेंगे. उन्हें आराम और पूर्ण रिकवरी की जरूरत है.

टीम के उपकप्तान थे अय्यर

श्रेयस अय्यर को हाल ही में वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया था. वे इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में शुभमन गिल के डिप्टी के रूप में खेल रहे थे. पहले वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. हालांकि वह पारी जीत में तब्दील नहीं हो सकी. तीसरे वनडे में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से 9 विकेट से जीत हासिल की. अब टीम और फैंस दोनों ही अय्यर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, ताकि यह दमदार खिलाड़ी फिर से मैदान पर अपनी छाप छोड़ सके.

ये भी पढ़ें-

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, इस दिग्गज को मिली टीम की कमान

न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, 19 साल के करियर का हुआ अंत

उनकी क्लास देखकर… RO-KO के 2027 वर्ल्ड कप खेलेने को लेकर पूर्व क्रिxकेटर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें