ePaper

Renault Duster की भारत में इस दिन होगी शानदार वापसी, कंपनी ने कर दिया ऐलान

28 Oct, 2025 3:25 pm
विज्ञापन
Next-gen Renault Duster India debut on 26 January 2026

Renault Duster की भारत में वापसी. नयी Duster SUV की लॉन्चिंग जल्द. जानिए Renault India का 2027 के लिए क्या है Game Plan

Renault ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Duster की वापसी कंफर्म कर दी है. नया मॉडल मॉडर्न डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आयेगा.

विज्ञापन

Renault Duster फिर लौट रही है भारत में

ऑटोमोबाइल जगत से बड़ी खबर आयी है- Renault India ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि उसकी आने वाली SUV का नाम होगा Duster और यह 26 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा (New Renault Duster Launch Date Is 26.1.26). यानी एक बार फिर भारत की सड़कों पर Duster की वापसी होने जा रही है. यह लॉन्च Renault के नये International Game Plan 2027 और Renault Rethink रणनीतियों के तहत हो रहा है, जिससे कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ दोबारा मजबूत करना चाहती है.

Duster की लेगेसी: जिसने बदला भारत का SUV मार्केट

Renault Duster पहली बार 2012 में भारत आयी थी और उसने देश के SUV सेगमेंट का चेहरा बदल दिया था. उस वक्त Duster ने एक नयी कैटेगरी बनायी थी- कॉम्पैक्ट SUV, जो आज भारत की कुल पैसेंजर कार सेल्स का लगभग 25% हिस्सा है. इस नयी Duster में कंपनी ने भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ आधुनिक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा फीचर्स का मेल किया है. Renault का मानना है कि नयी Duster एक बार फिर ब्रांड को पहले जैसा मुकाम दिला सकती है.

Renault की नयी रणनीति: Rethink India

कंपनी के सीईओ Stephane Deblaise ने कहा- Renault Duster सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक लीजेंड है. यह एडवेंचर, भरोसे और इनोवेशन का प्रतीक है. इसकी वापसी हमारे भारतीय ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है. Renault अब भारत जैसे उभरते बाजारों में नयी टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर फोकस करते हुए अपने मॉडल लाइनअप को मजबूत बना रही है.

नयी Duster से क्या उम्मीद की जा रही है

नयी Renault Duster में कुछ नये फीचर्स मिलने की संभावना है:

  • दमदार टर्बो इंजन ऑप्शन,
  • मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन,
  • एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, और
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी.

यह SUV Renault के लिए भारत में पुनर्जागरण (revival) का प्रतीक होगी और आने वाले समय में कंपनी की सबसे अहम कार साबित हो सकती है.

एक लेजेंड की नयी शुरुआत

Renault Duster की वापसी सिर्फ एक कार का लॉन्च नहीं, बल्कि एक लेजेंड की नयी शुरुआत है. नया मॉडल भारतीय SUV बाजार में फिर से वही पहचान बनाने को तैयार है, जो कभी 2012 में इसने हासिल की थी.

Hyundai Venue का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज, मिलेंगे ये नए अपडेट्स

Kia Carens Clavis EV: कौन-सा वेरिएंट खरीदना रहेगा सबसे बढ़िया?

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें