IND vs AUS: वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम टी20 मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की यह टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया छोटे फॉर्मेट में नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पहला टी20 मुकाबला सोमवार, 29 अक्टूबर को मैनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा. इसके साथ ही कैसा होगा इस मुकाबले के दौरान मौसम का हाल आपको बताते हैं. (Weather and Pitch Report of IND vs AUS 1st T20 Match).
पिच और मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला कैनबरा के मैनुका ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच आम तौर पर धीमी मानी जाती है. ऐसे में जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी, उसे शुरुआती फायदा मिल सकता है. वहीं इस मैच में मौसम विभाग के मुताबिक मुकाबले के दौरान तापमान ठंडा रहेगा. हल्की बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन मुकाबला रुकने की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार फैंस को निरााश नहीं होना पड़ेगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच होगा, लेकिन शायद हल्कि बारिश थोड़ा से खलल डाल सकती है.
पूरी सीरीज का शेड्यूल
पहला मुकाबला मैनुका ओवल में 29 अक्टूबर को होगा. इसके बाद दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. तीसरा मैच 2 नवंबर को तस्मानिया के निंजा स्टेडियम में होगा. चौथा मुकाबला 6 नवंबर को क्वींसलैंड के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में और आखिरी यानी पांचवां टी20 मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है.
सूर्यकुमार और अभिषेक पर होंगी नजरें
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वनडे सीरीज हारने के बाद अब उनसे उम्मीद होगी कि वे टीम को जीत की राह पर लौटाएं. इसके अलावा युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, जिन्होंने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं. उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था ताकि उनकी फिटनेस बरकरार रहे. उनकी मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी.
लगातार दूसरी सीरीज जीत पर ऑस्ट्रेलिया की नजर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था. अब उनकी नजर टी20 सीरीज पर होगी. कप्तान मिचेल मार्श चाहेंगे कि वे एक और सीरीज जीत हासिल कर टीम का मनोबल ऊंचा रखें. वहीं ट्रैविस हेड, जो वनडे में ज्यादा असर नहीं दिखा पाए थे, टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से लय पकड़ना चाहेंगे.
भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें-
वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदल गया भारतीय टीम का कप्तान, शुभमन गिल की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

