IND vs AUS पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने बनाई अपनी प्लेइंग इलेवन, रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम में जगह

आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs AUS पहले टी20 मैच के लिए प्लइंग इलेवन
IND vs AUS: 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरु हो रही है. इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन बता दी है. उन्होंने इस टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है. वहीं नितीश रेड्डी और शिवम दुबे दोनों को मौका दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल (29 अक्टूबर) से टी 20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पांच मैचों की इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली गई थी. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया था. इसके बाद अब दोनों टीम टी20 सीरीज में एक नई शुरुआत करेंगी. कैनबरा में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस इलेवन में रिंकू सिंह जैसे फिनिशर को जगह नहीं दी है.
प्लेइंग इलेवन को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे प्लेइंग इलेवन बनाने में काफी दिक्कत हो रही है. क्योंकि भारतीय टीम नंबर 8 पर बल्लेबाज की तलाश कर रही है और एशिया कप में उन्होंने तीन स्पिनर खिलाए थे. जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल थे. लेकिन यहां परिस्थिति अलग हैं तो टीम को कुछ दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
अभिषेक और गिल होंगे ओपनर
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियों शेयर करते हुए पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है. इस मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप की विजेता टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उन्होंने मुकाबले की शुरुआत के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को ही चुना है. आकाश का मानना है कि यह सीरीज दोनों ही युवा खिलाड़ियों के बेहद अहम होने वाली है.
मिडिल ऑर्डर पर जताया भरोसा
चोपड़ा ने एशिया कप में खेलने वाले मिडिल ऑर्डर पर ही भरोसा जताया है. उन्होंने नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रखा है. वहीं नंबर पांच और छ के लिए शिवम दुबे और संजू सैमसन का नाम लिया है. जिसको उन्होंने जरुरत के अनुसार रखने की बात कही है. इसके बाद नंबर सात पर आकाश चोपड़ा की पसंद नितीश कुमार रेड्डी है. क्योंकि इसी के जरिए टीम इंडिया आठ नंबर तक बल्लेबाजी बना सकती है.
नंबर का आठ बनेगा चुनौती
आकाश चोपड़ा के अनुसार बल्लेबाजी के क्रम से देखें तो नंबर आठ पर किस खिलाड़ी को खिलाना है यह बड़ी चुनौती होने वाला है. इस पोजिशन के लिए उन्होंने तीन नाम दिए हैं. जिसमें सबसे पहले उन्होंने अक्षर पटेल को रखा है. आकाश चोपड़ा ने कहा की अगर आप बल्लेबाजी को महत्व ज्यादा दे रहे हैं तो अक्षर इसके लिए सही साबित होंगे क्योकि उनके पास बाकि खिलाड़ियों से ज्यादा बल्लेबाजी का अनुभव है और रन बनाने की क्षमता है. इसी पोजिशन के लिए उनकी दूसरी और तीसरी पसंद कुलदीप यादव और हर्षित राणा है. लेकिन हर्षित को लेकर उन्होंने कहा कि अगर आप तीन तेज गेंदबाजों की तरफ देखेंगे तो नंबर आठ पर आपको गेंदबाज मिलेगा जिससे आप बल्लेबाजी की ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते हैं.
वरुण हो सकते हैं टीम के प्रमुख स्पिनर
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक भारतीय टीम के लिए स्पिन बॉलिंग में प्रमुख गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं और वहीं आकाश चोपड़ा की पहली पसंद भी हैं. इसके अलावा उन्होंने तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को चुना है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया की इस इलेवन में कुलदीप यादव के खेलने के भी चांस कम हो सकते हैं लेकिन वह इसपर खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते हैं.
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल(उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें-
वह ठीक हैं और बात भी… कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदल गया भारतीय टीम का कप्तान, शुभमन गिल की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




