Naagin 7: बिग बॉस 19 से निकलते ही एकता कपूर के 'नागिन 7' में हुई बसीर अली की एंट्री? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

बसीर अली की नागिन 7 में एंट्री का फैक्ट चेक, फोटो- इंस्टाग्राम
Naagin 7: बिग बॉस 19 से बसीर अली के अचानक एविक्शन ने फैन्स को हैरान कर दिया है. इस बीच बाहर आते ही नागिन 7 में रोल मिलने की खबरों पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Baseer Ali on Naagin 7: सलमान खान के होस्ट किए शो बिग बॉस 19 में रविवार को हुए डबल एलिमिनेशन ने सभी को चौंका दिया. इस बार घर से बाहर हुए कंटेस्टेंट्स में बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है. लेकिन बसीर का अचानक शो से बाहर होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
फैन्स का मानना है कि बसीर का एविक्शन गलत था. इसी बीच खबरें आईं कि बसीर को एकता कपूर के मशहूर शो ‘नागिन 7’ में निगेटिव रोल के रूप में कास्ट किया गया है. हालांकि, एक्टर ने खुद इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
बसीर अली ने ‘नागिन 7’ को लेकर क्या कहा?
इंडिया टुडे से बातचीत में बसीर ने कहा, “अगर ऐसा कुछ होता, तो मुझे यकीन है कि प्रोडक्शन या चैनल की तरफ से कॉल आता. न तो चैनल ने, न ही बालाजी टेलीफिल्म्स ने मुझसे कोई संपर्क किया है. ये सब सिर्फ इंटरनेट की अटकलें हैं.”
‘बिग बॉस 19’ से एलिमिनेशन पर बसीर का रिएक्शन
पूर्व रोडीज कंटेस्टेंट बसीर ने बताया कि उनका एलिमिनेशन उनके लिए ‘पूरी तरह शॉकिंग’ था. “यह निराशाजनक जरूर था, लेकिन मैं अपनी दुनिया में वापस आकर खुश हूं. सच कहूं तो, मुझे घर के अंदर कभी नहीं लगा कि मैं उस माहौल का हिस्सा हूं. इस बार के प्रतियोगियों की एनर्जी और क्वालिटी मेरी वाइब से मेल नहीं खा रही थी. हालांकि, सफर अच्छा रहा.”
टीम पर लगाया लापरवाही का आरोप
बसीर ने खुलासा किया कि एलिमिनेशन के बाद बिग बॉस 19 टीम का रवैया उन्हें खटक गया. उन्होंने बताया, “उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांधी, वैनिटी वैन में बैठाया, चाय दी और फिर घर भेज दिया. न चैनल, न जियो सिनेमा टीम, न कोई प्रोडक्शन मेंबर मुझसे मिला. यह मेरे लिए बहुत निराशाजनक था, क्योंकि मैं दो महीने तक शो का हिस्सा रहा और अपना सब कुछ दिया.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले भी कई रियलिटी शो किए हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ. कई एक्स-कंटेस्टेंट्स को तो मेकर्स ने सम्मान के साथ विदा किया, पर मुझे समझ नहीं आया कि मैंने ऐसा क्या किया जिससे किसी को ठेस पहुंची.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




